आरक्षण : सामान्य प्रशासन विभाग को जायेगा प्रस्ताव
राजस्वकर्मियों के नियोजन का मामला पटना : राजस्व विभाग में जमीन सर्वे को लेकर राजस्वकर्मियों के नियोजन के मामले में आरक्षण को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव जायेगा. प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति मिलने के बाद रिजल्ट निकलेगा. नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों ने राज्य के बाहर की महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण […]
राजस्वकर्मियों के नियोजन का मामला
पटना : राजस्व विभाग में जमीन सर्वे को लेकर राजस्वकर्मियों के नियोजन के मामले में आरक्षण को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव जायेगा. प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति मिलने के बाद रिजल्ट निकलेगा.
नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों ने राज्य के बाहर की महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं देने व बिहार के निजी संस्थानों से उत्तीर्ण छात्रों को 40 फीसदी का क्रमवार आरक्षण का लाभ मिलने की मांग की है. इसको लेकर सोमवार को शास्त्रीनगर स्थित भू अभिलेख व परिमाप निदेशालय के समक्ष अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. विभाग आरक्षण मसले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के समक्ष प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है. प्रस्ताव पर सहमति के बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रकाशित होगा.
रिजल्ट में लगेगा एक सप्ताह : विभागीय सूत्र ने बताया कि सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का रिजल्ट एक सप्ताह में निकलने की संभावना है. लेकिन, आरक्षण नियमों को लेकर विलंब हो सकता है. साथ ही विभाग के संयुक्त सचिव का रिजल्ट पर हस्ताक्षर होने के बाद ही नियोजन समिति के समक्ष रिजल्ट पेश होगा. इसके बाद यह प्रकाशित होगा. अमीन का रिजल्ट निकलने में लगभग एक माह लग सकता है.