पटना : एक माह बाद ठनका गिरने के पहले मिलेगी जानकारी

पटना : राज्य में ठनका गिरने की जानकारी आधा घंटा पहले मिल जाये, इसके लिए राज्य सरकार ने अमेरिकी कंपनी अर्थ नेटवर्क से करार किया है. अगले माह से यह सिस्टम बिहार में काम करना शुरू कर देगा. विभाग में डेटा रिडिंग का काम होगा. वहीं, सबसे पहले उन जिलों में डिवाइस लगाने का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 9:28 AM
पटना : राज्य में ठनका गिरने की जानकारी आधा घंटा पहले मिल जाये, इसके लिए राज्य सरकार ने अमेरिकी कंपनी अर्थ नेटवर्क से करार किया है. अगले माह से यह सिस्टम बिहार में काम करना शुरू कर देगा. विभाग में डेटा रिडिंग का काम होगा. वहीं, सबसे पहले उन जिलों में डिवाइस लगाने का काम होगा, जहां हाल के दिनों में ठनका गिरने से लोगों की मौत अधिक हुई है. डिवाइस लगाने के लिए कंपनी अपने स्तर से जगह चिह्नित करेगी और उसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग होगा.
डेटा रीडिंग के बाद लोगों तक पहुंचेगी जानकारी : विभाग में मुख्य मॉनीटर रहेगा. जहां बिहार के सभी जिलों के डेटा की रीडिंग होगी. जैसे ही रीडिंग के दौरान यह पता चलेगा कि इस जिले में ठनका गिरने की संभावना है, तो वहां के जिला प्रशासन सहित वार्ड पार्षद तक को मैसेज किया जायेगा कि इस एरिया में ठनका गिर सकता है, लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाएं. वहीं, रेडियो, टीवी व न्यूज से भी हर जिले में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version