पटना :वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को आज से कर सकेंगे आवेदन
पटना : राज्य में वोटर लिस्ट में नये नाम जोड़ने व संशोधन का कार्य गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इस दौरान पहली जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक से 30 अगस्त तक बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से […]
पटना : राज्य में वोटर लिस्ट में नये नाम जोड़ने व संशोधन का कार्य गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इस दौरान पहली जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक से 30 अगस्त तक बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से नाम शामिल कराने व संशोधन के लिए आवेदन का मौका मिलेगा. सूची में नाम शामिल कराने के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, राशन कार्ड या अन्य दस्तावेजों के साथ फाॅर्म भरना होगा.