पटना : पीएमसीएच में 15 अगस्त से मरीजों को 24 घंटे डायलिसिस
आरओ प्लांट सिस्टम बनाने जा रहा है बीएमएसआइसीएल, 30 डायलिसिस मशीनें होंगी शुरू पटना : पीएमसीएच में किडनी का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि, अब अस्पताल में 15 अगस्त से मुफ्त में 24 घंटे किडनी डायलिसिस की सुविधा बहाल होने जा रही है. आरओ प्लांट सिस्टम नहीं होने के […]
आरओ प्लांट सिस्टम बनाने जा रहा है बीएमएसआइसीएल, 30 डायलिसिस मशीनें होंगी शुरू
पटना : पीएमसीएच में किडनी का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि, अब अस्पताल में 15 अगस्त से मुफ्त में 24 घंटे किडनी डायलिसिस की सुविधा बहाल होने जा रही है. आरओ प्लांट सिस्टम नहीं होने के कारण यहां रखी 30 मशीनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा था, जो अब होने लगेगा. इसके लिए बीएमएसआइसीएल की ओर से आरओ सिस्टम लगाने का कार्य शुरू होने जा रहा है.
दरअसल इन 30 मशीनों को शुरू करने को लेकर पीएमसीएच के नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यशवंत सिन्हा ने पहल कर बीएमएसआइसीएल में एक बैठक की. इसमें मशीन को शुरू कराने को लेकर जो परेशानी चल रही है, उस पर चर्चा की गयी.
एचआइवी व हेपेटाइटिस के लिए अलग डायलिसिस : पीएमसीएच में जहां 24 घंटे डायलिसिस होगी, वहीं दूसरी ओर अब एचआइवी, हेपेटाइटिस बी, सी और इ से संक्रमित मरीजों के लिए अलग डायलिसिस की व्यवस्था होगी. संबंधित मरीजों की भी 15 अगस्त से अलग वार्ड में डायलिसिस की जायेगी.
30 में एक मशीन एचआइवी व हेपेटाइटिस से पीड़ित मरीजों के लिए सुरक्षित रखी गयी हैं. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने शहर सरोकार के तहत 29 जुलाई को डायलिसिस के इंतजार में बढ़ रहा किडनी का मर्ज शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की थी, इसके बाद बैठक कर 30 नयी मशीनों को शुरू करने की घोषणा की गयी.