पटना : प्रथम अजीत सिंह मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता आज
पटना : पूर्व सांसद स्व अजीत सिंह की स्मृति में गुरुवार को दानापुर में पहलवानों का जमघट लगेगा. इसके लिए डीआरएम ऑफिस के समीप द ग्रैंड फोर्ड बैंकट हॉल में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस प्रतियोगिता में बिहार भर के महिला एवं पुरुष पहलवान भाग लेंगे. विजेता पहलवानों को मेडल, प्रशस्ति पत्र […]
पटना : पूर्व सांसद स्व अजीत सिंह की स्मृति में गुरुवार को दानापुर में पहलवानों का जमघट लगेगा. इसके लिए डीआरएम ऑफिस के समीप द ग्रैंड फोर्ड बैंकट हॉल में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस प्रतियोगिता में बिहार भर के महिला एवं पुरुष पहलवान भाग लेंगे. विजेता पहलवानों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा.
इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार कुश्ती संघ के बैनर तले होगा. बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि अगले वर्ष से इस प्रतियोगिता का आयोजन उनके पैतृक गृह जिला भोजपुर के आरा शहर में होगा. पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग भार वर्ग का निर्धारण किया गया है. इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष से 26 वर्ष के आयु वाले पहलवान भाग ले सकते हैं.