15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीसीए का चुनाव 10 सितंबर को नामांकन 19 अगस्त से शुरू

पटना : बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पूर्ण मान्यता मिलने के बाद यह पहला चुनाव होगा, जिसकी तारीख की घोषणा हो गयी है. बीसीए का चुनाव 10 सितंबर को होगा. बुधवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त चुनाव अधिकारी विनय कर्मशील ने यह घोषणा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की. […]

पटना : बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पूर्ण मान्यता मिलने के बाद यह पहला चुनाव होगा, जिसकी तारीख की घोषणा हो गयी है. बीसीए का चुनाव 10 सितंबर को होगा. बुधवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त चुनाव अधिकारी विनय कर्मशील ने यह घोषणा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की. उन्होंने बताया कि चुनाव कुल पांच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए होगा. गुरुवार को वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जायेगा.
नामांकन 19 से 23 अगस्त तक होगा. चुनाव संबंधी सभी कार्यक्रम का संचालन भारत इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स, पटना एयरपोर्ट रोड से निष्पादित किये जायेंगे. कर्मशील ने कहा है की बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी हेमचंद्र सिरोही के द्वारा चुनाव लोढ़ा कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप कराया जा रहा है.
इस चुनाव में बीसीए के वर्तमान पदाधिकारी और बीसीए से मान्यता प्राप्त जिलों के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य उम्मीदवार हों सकते है. नामांकन पत्र कोई भी योग्य व्यक्ति चुनाव में भाग लेने की योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत कर संयुक्त चुनाव अधिकारी से प्राप्त कर सकता है. चुनाव संबंधी नियम बीसीए के वेबसाइट www.biharcricketassociation.in पर उपलब्ध है. साथ हीं साथ अन्य सभी सूचनाएं और निर्देश समय-समय पर बीसीए के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.
नामांकन पत्र व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ही दाखिल करना होगा. साथ हीं साथ चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए बीसीए के नैतिक अधिकारी सह लोकपाल के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में हीं दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें