पटना : जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ को संगठन से मिला टास्क

पटना : जदयू ने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अधिकारियों को पार्टी सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. पार्टी सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को इस काम में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. आपदा प्रबंधन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 8:43 AM
पटना : जदयू ने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अधिकारियों को पार्टी सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. पार्टी सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को इस काम में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के आवास पर आयोजित बैठक में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने यहां चलायी जा रही सदस्यता अभियान की जानकारी दी. साथ ही इस संबंध में वरिष्ठ पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की.
बैठक में प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में उन्होंने आरसीपी सिंह व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से मदद मांगी. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री मदन सहनी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवींद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version