पटना : पैक्स चुनाव को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने मंगलवार की सुबह चुनाव की अधिसूचना जारी की थी, वहीं शाम में हाइकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी. साथ ही आॅनलाइन बने सदस्य को वोटर नहीं माना. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसको लेकर गुरुवार को बैठक बुलायी है. इस बैठक में हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में आगे के कार्यक्रम पर विचार होगा.
राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने छह चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की थी. पहले चरण के लिए मतदान 14 सितंबर को होना था, जबकि नामांकन 22 से 25 अगस्त तक . वोटों की गिनती 14 से 27 सितंबर के बीच हर चरण के लिए अलग. अलग तिथियों में होना था. अभी 5184 पैक्स के 62208 पदों के लिए चुनाव की घोषणा हुई थी. बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, सीतामढ़ी और शिवहर व गया में पितृपक्ष मेले के कारण चुनाव स्थगित किया गया था.