Loading election data...

उन्‍नाव के दोषी भाजपा विधायक को मिले फांसी की सजा : पप्‍पू यादव

पटना: उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव पीड़िता के साथ हुए दुष्‍कर्म, उनके परिजनों की हत्‍या और भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सजा की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) ने पटना के का‍रगिल चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से आक्रोश जाहिर करते हुए जन अधिकार महिला परिषद की प्रदेश अध्‍यक्ष आभा राय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 7:53 PM

पटना: उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव पीड़िता के साथ हुए दुष्‍कर्म, उनके परिजनों की हत्‍या और भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सजा की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) ने पटना के का‍रगिल चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से आक्रोश जाहिर करते हुए जन अधिकार महिला परिषद की प्रदेश अध्‍यक्ष आभा राय के नेतृत्‍व में कैंडल मार्च निकाला. इसमें पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पप्‍पू यादव भी शामिल हुए, जिन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और उन देश में सर्वधर्म समभाव की संस्‍कृति पर वैमनष्‍यता का दाग लगाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्‍होंने पटना में दुष्कर्म जैसे मामलों में स्‍पेशल कोर्ट बना कर एक महीने में दोषियों को सजा दिलाने की मांग की.

पप्‍पू यादव ने कहा कि उन्नाव बलात्कार व पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करने के मामला सत्ता के संरक्षण के बिना संभव नहीं है. दुष्कर्म की पीड़िता की हत्या का प्रयास इस तथाकथित दुर्घटना से देश-प्रदेश की हर एक मां, बहू, बेटी, बहन गहरे आघात में है. महिलाओं में इस घटना को लेकर जो रोष-आक्रोश है वो दोहरे चरित्रवाली सत्ता को बहुत मंहगा पड़ेगा.

पप्पू यादव ने कहा कि इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक भाजपा की विधानसभा की सदस्‍यता अभी तक में क्यों रद्द नहीं हुई? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है? उन्होंने मांग करतेहुएकहा कि उन्‍नाव मामले में भाजपा के दो‍षी विधायक को फांसी की सजा मिले और पटना में दुष्कर्म जैसे मामलों के लिए स्‍पेशल कोर्ट की स्‍थापना हो, जहां एक महीने में दोषियों के ऊपर कार्रवाई जाये.

Next Article

Exit mobile version