पटना : विधायक अनंत सिंह की आवाज की हुई जांच, डेढ़ घंटा चला टेस्ट
हत्या की सुपारी देने का मामला, अनंत बोले- फंसाने की साजिश पटना : हत्या की सुपारी देने के मामले में मोकामा के विधायक अनंत सिंह गुरुवार को पुलिस मुख्यालय स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में पेश हुए. वैज्ञानिकों ने करीब डेढ़ घंटा तक उनकी आवाज की जांच की. इस दौरान विधायक चुप रहे. लेकिन, बाहर निकलते […]
हत्या की सुपारी देने का मामला, अनंत बोले- फंसाने की साजिश
पटना : हत्या की सुपारी देने के मामले में मोकामा के विधायक अनंत सिंह गुरुवार को पुलिस मुख्यालय स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में पेश हुए. वैज्ञानिकों ने करीब डेढ़ घंटा तक उनकी आवाज की जांच की.
इस दौरान विधायक चुप रहे. लेकिन, बाहर निकलते ही उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया. अनंत सिंह ने कहा, उनको फंसाने के लिए पुलिस को आदेश दिया गया है.
इसके पहले अनंत सिंह के सरकारी आवास पर पुलिस मुख्यालय के एफएसएल दफ्तर में उन्हें गुरुवार को हाजिर होने का नोटिस चिपकाया गया था. जांच के दौरान पुलिस का कोई अधिकारी या जवान मौजूद नहीं था. दरअसल, मोकामा के ही भाेला सिंह समेत कुछ व्यक्तियों की हत्या की साजिश रचने का एक ऑडियो वायरल हुआ है. दावा किया जा रहा है कि उसमें अनंत सिंह शूटरों से बातचीत कर रहे हैं.
हत्या की साजिश रचते सुनाई दे रहे हैं. धमकी देने वाला व्यक्ति अनंत सिंह हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए कोर्ट ने विधायक की आवाज की जांच करने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद अनंत सिंह पटेल भवन में एफएसएल के वैज्ञानिकों की टीम के सामने उपस्थित हुए. वैज्ञानिकों ने वॉयस टेस्ट लिया, ताकि आवाज की जांच हो सके. ऑडियो में धमकी देने वाले की आवाज अनंत सिंह की है कि नहीं, इसके परीक्षण में कम-से-कम 15 दिन लगेंगे.
दोपहर करीब 12 बजे पुलिस मुख्यालय परिसर में अपने दर्जन भर समर्थकों के साथ पहुंचे अनंत सिंह जांच के लिए ऊपर के कमरे में अकेले ही पहुंचे.
आवाज का सैंपल देने के बाद अनंत सिंह ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लग रहे हैं. वारयल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. यह सब सरकारी खेल है. मुकेश और भोला भी इस खेल में शामिल हैं. उनकी जैसी आवाज कोई भी निकाल सकता है. सरकार के लोग साजिश कर रहे हैं. 50 हजार के इनामी भोला सिंह को उनके खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए पुलिस भी उसकी मदद कर रही है.
जांच के दौरान विधायक के साथ रहे वकील नवीन कुमार ने कहा कि सरकार विधायक को टारगेट कर रही है. ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. वह तो कानून का सम्मान करते हैं. उनका बिहार से बाहर इलाज चल रहा है. बीमार होने के बाद भी आवाज का टेस्ट देने पटना पहुंचे और यहां हाजिर हुए हैं. वकील का कहना था कि सरकार पुलिस को स्वतंत्र जांच करने के लिए छोड़ेगी तो विधायक निर्दोष साबित होंगे.
ऑडियो किसने वायरल किया और उसके पीछे की मंशा क्या है, यह सामने आना चाहिए. किसी की आवाज को टेप करना भी अपराध है. ट्रक से धक्का देकर अनंत सिंह को मरवाने का प्रयास हो चुका है. ट्रक भोला सिंह का था. पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर रही है. कोर्ट के आदेश पर अनंत सिंह एफएसएल में उपस्थित हुए. जांच के लिए उनकी आवाज का नमूना लिया गया.
दास अशोक कुमार, निदेशक, एफएसएल