पालीगंज : किसान से रुपये ठगकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा
पालीगंज : थाना क्षेत्र के महाबलीपुर पीएनबी शाखा से रुपये निकाल कर घर जाने के दौरान गुरुवार को एक बदमाश ने खुदरा करने के नाम पर किसान से जालसाजी कर ली. जब किसान ने बदमाश को तेजी से भागते देखा तो शक हुआ. इसके बाद नोट की गड्डी देखकर वह अवाक रह गया. 500 वाले […]
पालीगंज : थाना क्षेत्र के महाबलीपुर पीएनबी शाखा से रुपये निकाल कर घर जाने के दौरान गुरुवार को एक बदमाश ने खुदरा करने के नाम पर किसान से जालसाजी कर ली. जब किसान ने बदमाश को तेजी से भागते देखा तो शक हुआ. इसके बाद नोट की गड्डी देखकर वह अवाक रह गया.
500 वाले नोटों की गड्डी में सिर्फ 10 रुपये ही थे. किसान के द्वारा हल्ला मचाने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने भाग रहे जालसाज को दबोच कर पालीगंज पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि पालीगंज थाना क्षेत्र के सियारामपुर निवासी राजेश साव गुरुवार को महाबलीपुर बाजार स्थित पीएनबी बैंक शाखा से 45 हजार रुपये की निकासी की. पालीगंज पुलिस के मुताबित पकड़े गये युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के निवासी रूप में हुई है.
पकड़ा गया युवक रुपये खुदरा देने की बात कह किसान राजेश साव को अपने विशवास में लिया. खुदरा रुपये
देने के दौरान बदमाश ने 10 रुपये की नोट की बंडल में ऊपर- नीचे 500 रुपये लगा कर दे दिया. जब किसान को शक हुआ तो रुपये गिनने लगा. उसने देखा कि 500 रुपये की जगह 10 रुपये का बंडल है, तो आवाक रह गया.
किसान के द्वारा बैंक में शोरगुल मचाने के बाद जुटे ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाश को दबोच लिया. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और गिरफ्तार जालसाज के पास किसान के पूरे रुपये भी बरामद कर सौंप दिये. इस संबंध में पालीगंज थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पुछताछ कर रही है. बार- बार वह अपना नाम अलग-अलग बता रहा है. इस कारण जांच में कठिनाई हो रही है.