फुलवारीशरीफ : जानीपुर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह का हुआ भंडाफोड़

फुलवारीशरीफ : पटना के ग्रामीण इलाके जानीपुर से पचास वर्षीया शातिर महिला शीला देवी घर से भागी हुई किशोरियों व युवतियों को अपने मोहजाल में फंसाकर उसे बेचने के धंधे को बेधड़क चला रही थी. दो साल से जानीपुर के बाजार में रंजन यादव के मकान में पूरे परिवार के साथ रह रही शीला देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 8:48 AM
फुलवारीशरीफ : पटना के ग्रामीण इलाके जानीपुर से पचास वर्षीया शातिर महिला शीला देवी घर से भागी हुई किशोरियों व युवतियों को अपने मोहजाल में फंसाकर उसे बेचने के धंधे को बेधड़क चला रही थी.
दो साल से जानीपुर के बाजार में रंजन यादव के मकान में पूरे परिवार के साथ रह रही शीला देवी की पूरी जवानी ऐसे ही धंधे में गुजर गयी. शीला के तीन बेटे और तीनों बहुएं भी इसी धंधे में शािमल थी. शीला के परिवार के साथ जानीपुर के ही अधपा गांव का राजेंद्र भी जुड़ा था. इस धंधे की जानकारी मिलते ही जानीपुर पुिलस ने छापेमारी कर शीला , उसके बेटे शनि और उसकी पत्नी रीना को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शीला के बयान पर अधपा से राजेंद्र को भी दबोच लिया . छापेमारी के दौरान महिला के दो बेटे, दो बहुएं फरार हो गये.
पूछताछ में शीला ने पुलिस को बताया है की उसके द्वारा फांसी गयी किशोरियों और युवतियों को जहानाबाद के संजय और सीतामढ़ी के संजय के हाथों सौंप दिया जाता था. ये दोनों उन लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेचने का काम करते थे. पुलिस को यह भी बताया की दो दिन पहले ही एक लड़की को बेचा गया है . महिला यह नहीं बता पायी की जिस लड़की को दो दिन पहले बेचा गया था वह कहां से लायी गयी थी और कहां बेचा गया.
चार साल जेल में भी रह चुकी है शीला
जानीपुर थानेदार राजीव रंजन ने बताया की ग्रामीण इलाकों की भोली- भाली गरीब व अशिक्षित परिवार की लड़कियों , युवतियों व महिलाओं को नौकरी दिलाने, अच्छे शहरों में शादी- ब्याह कराने और पैसा कमाने का लालच देकर झांसे ले लेकर शीला और उसका परिवार उन्हें बेचने के धंधे में वर्षों से संलिप्त था.
सीतामढ़ी से एक ऐसे ही मामले शीला देवी चार साल जेल में रह चुकी है. जेल से छूटने के बाद शीला देवी परिवार के साथ फिर से इसी गलत धंधे में उतर गयी थी. पुलिस टीम इस ह्युमन ट्रैफिकिंग के गिरोह के अन्य फरार सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए जहानाबाद व सीतामढ़ी समेत पटना के कई इलाके में छापेमारी कर रही है .

Next Article

Exit mobile version