पटना : छात्राओं को इंजीनियरिंग का ज्ञान देगा आइबीएम

पटना : शहर के दस हाइ स्कूलों में बालिकाओं को विज्ञान, आधुनिकतम रोजगारपरक आधुनिक तकनीक, गणित और इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जायेगी. पूरे साल भर इन क्लासों में आइबीएम कंपनी के एक्सपर्ट पढ़ायेंगे. दरअसल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और आइबीएम कंपनी के बीच इस संबंध में करार हुआ है. पहले चरण में इस तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 8:54 AM
पटना : शहर के दस हाइ स्कूलों में बालिकाओं को विज्ञान, आधुनिकतम रोजगारपरक आधुनिक तकनीक, गणित और इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जायेगी. पूरे साल भर इन क्लासों में आइबीएम कंपनी के एक्सपर्ट पढ़ायेंगे. दरअसल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और आइबीएम कंपनी के बीच इस संबंध में करार हुआ है. पहले चरण में इस तरह की क्लास पटना के अलावा समस्तीपुर और जहानाबाद में चलायी जायेगी.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में केवल दस हाइ स्कूलों में इस तरह की एडवांस पढ़ाई होगी. हालांकि ये पढ़ाई केवल उन्हीं स्कूलों में होगी, जहां आइसीटी स्कीम के तहत कम्प्यूटर एवं टेलीविजन लगे हुए हैं.
विदित हो कि आइसीटी योजना के तहत जिले के 77 स्कूलों में कम्प्यूटर और टीवी मौजूद हैं. हालांकि अधिकतर स्कूलों में ये चालू हालत में नहीं हैं. सूत्राें के मुताबिक जहां टीवी और कंप्यूटर चालू हालत में नहीं हैं, उन्हें कराना होगा. जल्दी ही दस स्कूलों का चयन कर लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक आधुनिक शिक्षा की ये कवायद इसी सत्र में सितंबर माह से शुरू हो जायेगी.
फिलहाल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद आधुनिक शिक्षा के संदर्भ में ये नया प्रयोग करने जा रही है. इस संदर्भ में गुरुवार को एक कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें आइबीएम एक्सपर्ट ने बताया कि वह किस तरह बालिकाओं को आधुनिक तकनीक से परिचित करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version