नवहट्टा़ :शराब पी स्कूल आये शिक्षक को बनाया बंधक
नवहट्टा़ :उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर भरना के शिक्षक गुरुवार को शराब पीकर स्कूल पहुंच गये. इसके बाद ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और अधिकारियों को इसकी सूचना दी़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर धरना में 12 शिक्षक कार्यरत है. जिसमें शिक्षक रंजीत कुमार गुरुवार को शराब पीकर विद्यालय पहुंच गये. शिक्षक रंजीत कुमार विद्यालय जा रहे […]
नवहट्टा़ :उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर भरना के शिक्षक गुरुवार को शराब पीकर स्कूल पहुंच गये. इसके बाद ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और अधिकारियों को इसकी सूचना दी़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर धरना में 12 शिक्षक कार्यरत है. जिसमें शिक्षक रंजीत कुमार गुरुवार को शराब पीकर विद्यालय पहुंच गये. शिक्षक रंजीत कुमार विद्यालय जा रहे थे तो, रास्ते में पान, गुटखा और सिगरेट खरीद रहे थे. तभी स्थानीय लोगों को लगा कि मास्टर साहब शराब के नशे में धुत हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने िशक्षक को घेर िलया.