सरायरंजन : नून नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत
सरायरंजन : थाना क्षेत्र की रायपुर बुजुर्ग पंचायत से गुजरने वाली नून नदी में स्नान करने गये दो भाइयों की डूबकर मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से 17 घंटे बाद लाश को बरामद किया गया़ गुलशन कुमार (7) व गुड्डु कुमार (पांच) रायपुर पोखरी गांव के सुरेश सहनी उर्फ सोली सहनी के पुत्र थे. […]
सरायरंजन : थाना क्षेत्र की रायपुर बुजुर्ग पंचायत से गुजरने वाली नून नदी में स्नान करने गये दो भाइयों की डूबकर मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से 17 घंटे बाद लाश को बरामद किया गया़
गुलशन कुमार (7) व गुड्डु कुमार (पांच) रायपुर पोखरी गांव के सुरेश सहनी उर्फ सोली सहनी के पुत्र थे. बुधवार को दोनों भाई बिना किसी को बताये नहाने के लिए गांग मोहन घाट के पास नून नदी तट पर पहुंच गये. वहां टूटी नाव पड़ी थी. दोनों भाई उस पर सवार हो गये. उसे खेवते हुए नदी में चले गये. इसी दौरान दोनों डूब गये़