पटना : पहली बार 14 से शुरू होगी धान खरीद की प्रक्रिया

पटना : राज्य के धान उत्पादन से जुड़े किसानों के लिए इस बार राहत की खबर है. सरकार ने धान खरीद को लेकर नवंबर महीने में अफरा-तफरी का माहौल नहीं हो, इसके लिए 14 अगस्त से ही किसानों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सहकारिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 9:11 AM
पटना : राज्य के धान उत्पादन से जुड़े किसानों के लिए इस बार राहत की खबर है. सरकार ने धान खरीद को लेकर नवंबर महीने में अफरा-तफरी का माहौल नहीं हो, इसके लिए 14 अगस्त से ही किसानों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सहकारिता विभाग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर देगा. अब तक नवंबर में किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू होता था. बाद में इसे सितंबर महीने में करने की सहमति बनी.
राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने बताया कि इस बार सरकार ने पहले ही किसानों के रजिस्ट्रेशन का फैसला किया है. ऐसा पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे अंतिम समय में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को सरकारी बिक्री केंद्रों का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. अब धान उत्पादक 14 अगस्त से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
मौसम की मार के बावजूद इस बार धान उत्पादन की बेहतर उम्मीद है. 33 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती का लक्ष्य है. करीब 104 लाख टन धान उत्पादन की उम्मीद है. पिछले साल 30 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था.इसमें 13 लाख टन की खरीद हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version