12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कमला बलान के क्षतिग्रस्त तटबंध का काम जल्द होगा पूरा

पटना : कमला बलान के क्षतिग्रस्त तटबंध का निर्माण जल्द पूरा होगा. यह जानकारी जल संसाधन विभाग ने गुरुवार को दी है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर दो बजे तक कोसी नदी में वीरपुर बराज से एक लाख एक हजार 175 क्यूसेक, गंडक नदी में बाल्मीकिनगर बराज से 67 हजार 100 क्यूसेक रहा. वहीं […]

पटना : कमला बलान के क्षतिग्रस्त तटबंध का निर्माण जल्द पूरा होगा. यह जानकारी जल संसाधन विभाग ने गुरुवार को दी है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर दो बजे तक कोसी नदी में वीरपुर बराज से एक लाख एक हजार 175 क्यूसेक, गंडक नदी में बाल्मीकिनगर बराज से 67 हजार 100 क्यूसेक रहा. वहीं सोन नदी में इंद्रपुरी बराज और फल्गु नदी में उदेरास्थान बराज से पानी नहीं मिला. जल संसाधन विभाग के सूत्रों का कहना है कि बागमती नदी के जलस्तर में ढेग, सोनाखान, डुबाधार और चंदौली में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति है.
अन्य सभी मुख्य नदियों का जलस्तर स्थिर है या घटने की प्रवृत्ति है. इसके साथ ही पश्चिमी कोसी तटबंध स्थित डायवर्सन को मजबूत बनाया जा रहा है. भागलपुर जिले के बटेश्वरस्थान से खवासपुर के बीच गंगा नदी के दायें तट पर पीरपैंती प्रखंड में पुआ के समीप बाढ़ से सुरक्षा के कार्य कराये जा रहे हैं.
करेह नदी के दायां तटबंध हायाघाट और कराचीन में बाढ़ से बचाव का काम हो रहा है. वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड में गंडक नदी के बायें किनारे पर तिरहुट तटबंध पर स्लोप को मजबूत किया जा रहा है. औराई प्रखंड में बागमती नदी के बेनीपुर चैनल में डिपाजिटेड सिल्ट को हटाया जा रहा है. पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड में ललबेकिया नदी के दायें किनारे ग्राम चंदवारा के नजदीक बम्बू पाइलिंग हो रही है. पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा–1 प्रखंड में गंडक नदी के बायें किनारे स्थित मिर्जाटोली में बाढ़ से बचाव का काम हो रहा है.
िडप्टी सीएम ने राज्यपाल से की शिष्टाचार मुलाकात
राज्यपाल फागू चौहान से िडप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्यपाल के मार्गदर्शन में राज्य का तेजी से विकास होगा.
राज्यपाल से पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रासबिहारी प्रसाद सिंह तथा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति डॉ एके अग्रवाल ने भी शिष्टाचार मुलाकात की. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ के पूर्व अध्यक्ष ओपी शाह ने भी राजभवन में राज्यपाल से की. राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधान पार्षद संजय पासवान, वरीय अधिवक्ता वाइवी गिरि सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें