ट्रेनों में चोरी करनेवाले बेगूसराय के तीन अपराधी गिरफ्तार, हीरे के जेवर समेत 5,50,000 रुपये बरामद
पटना : अलीगढ़ जीआरपी ने सूचना मिलने पर बिहार के बेगूसराय जिला निवासी तीन लोगों को रेल यात्रियों का लाखों का सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से हीरे के जेवर, साढ़े पांच लाख रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, तीन दिनों में चार […]
पटना : अलीगढ़ जीआरपी ने सूचना मिलने पर बिहार के बेगूसराय जिला निवासी तीन लोगों को रेल यात्रियों का लाखों का सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से हीरे के जेवर, साढ़े पांच लाख रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान बरामद किया है.
बड़ी सफलता
कल कोटा पटना एक्स०व अवध एक्स०में कई चोरियाँ होने के बाद पु०अधीक्षक जोगेंद्र कुमार द्वारा खुलासे हेतु टीमें गठित की गयी थीं।
टीम जीआरपी अलीगढ़ ने 24 घण्टे में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 5 लाख 50000 रु० से अधिक का माल बरामद कर लिया।~उत्साहवर्धन हेतु ₹25,000 पुरस्कार। pic.twitter.com/YT9O2q61LD
— SP GRP AGRA (@spgrpagra) August 1, 2019
जानकारी के मुताबिक, तीन दिनों में चार सुपरफास्ट ट्रेनों कोटा-पटना एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस के यात्रियों को निशाना बनाते हुए हीरे के जेवर, साढ़े पांच लाख रुपये नकद समेत कीमती सामान चुराने के आरोप में बिहार के बेगूसराय जिला निवासी तीन लोगों को अलीगढ़ जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. आगरा जीआरपी के एसपी के मुताबिक, ट्रेनों में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोगेंदर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अलीगढ़, टूंडला और आगरा के बीच चोरी किये गये लाखों रुपये के जेवरात और नकदी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान बेगूसराय जिले के 25 वर्षीय विनोद कुमार, 24 वर्षीय नीरज कुमार और 23 वर्षीय गुलशन आनंद के रूप में की गयी है. आगरा जीआरपी के एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कहा है कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनमें से विनोद को पहले भी बिहार में डकैती के आरोप में वर्ष 2011 में पकड़ा गया था.