Loading election data...

ट्रेनों में चोरी करनेवाले बेगूसराय के तीन अपराधी गिरफ्तार, हीरे के जेवर समेत 5,50,000 रुपये बरामद

पटना : अलीगढ़ जीआरपी ने सूचना मिलने पर बिहार के बेगूसराय जिला निवासी तीन लोगों को रेल यात्रियों का लाखों का सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से हीरे के जेवर, साढ़े पांच लाख रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, तीन दिनों में चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 1:57 PM

पटना : अलीगढ़ जीआरपी ने सूचना मिलने पर बिहार के बेगूसराय जिला निवासी तीन लोगों को रेल यात्रियों का लाखों का सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से हीरे के जेवर, साढ़े पांच लाख रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, तीन दिनों में चार सुपरफास्ट ट्रेनों कोटा-पटना एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस के यात्रियों को निशाना बनाते हुए हीरे के जेवर, साढ़े पांच लाख रुपये नकद समेत कीमती सामान चुराने के आरोप में बिहार के बेगूसराय जिला निवासी तीन लोगों को अलीगढ़ जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. आगरा जीआरपी के एसपी के मुताबिक, ट्रेनों में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोगेंदर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अलीगढ़, टूंडला और आगरा के बीच चोरी किये गये लाखों रुपये के जेवरात और नकदी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान बेगूसराय जिले के 25 वर्षीय विनोद कुमार, 24 वर्षीय नीरज कुमार और 23 वर्षीय गुलशन आनंद के रूप में की गयी है. आगरा जीआरपी के एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कहा है कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनमें से विनोद को पहले भी बिहार में डकैती के आरोप में वर्ष 2011 में पकड़ा गया था.

Next Article

Exit mobile version