24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति दौरा : ऊंचे भवनों पर होगी फोर्स की तैनाती, 4 अगस्त को वेंकैया नायडू करेंगे अस्पताल का उद्घाटन

डीएम व एसएसपी ने किया स्थलों का निरीक्षण पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पटना दौरा को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना विश्वविद्यालय का स्थित लाइब्रेरी भवन, डॉ आरएन सिंह द्वारा संचालित सवेरा कैंसर एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल लोहिया नगर, गर्दनीबाग के पटना हाइस्कूल में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण […]

डीएम व एसएसपी ने किया स्थलों का निरीक्षण
पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पटना दौरा को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना विश्वविद्यालय का स्थित लाइब्रेरी भवन, डॉ आरएन सिंह द्वारा संचालित सवेरा कैंसर एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल लोहिया नगर, गर्दनीबाग के पटना हाइस्कूल में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिये.
स्थल निरीक्षण के दौरान डीएम ने आयोजक को निर्देश दिया कि वर्षा की संभावना देखते हुए मंच, शेड एवं दर्शक दीर्घा में वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था की जाये. मार्ग पड़ने वाले ऊंचे भवनों पर फोर्स की तैनाती की जायेगी. डीएम ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य), नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी एवं पश्चिमी), नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को निर्देश दिया कि ब्लू-बुक में निहित निर्देशों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था होगी.
कल सुबह नौ बजे से अशोक राजपथ में नहीं चलेंगे सामान्य वाहन
पटना : उपराष्ट्रपति के पटना आगमन को देखते हुए रविवार को सुबह नौ बजे से अशोक राजपथ में सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. उपराष्ट्रपति के सायंस कॉलेज से वापस लौटने तक वाहन कारगिल चाैक से दाहिने मुड़ कर बाकरगंज, रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड से भट्टाचार्या चौराहा, नाला रोड, कदमकुआं के रास्ते गंतव्य की ओर जायेगी.
इस दौरान अशोक राजपथ से केवल सिविल कोर्ट, पटना विवि और पीएमसीएच के कर्मियों को परिचय पत्र दिखाने पर जाने दिया जायेगा. गायघाट से अशाेक राजपथ में आनेवाली गाड़ियां गांधी चौक से बायें मुड़ कर निचली रोड होते हुए भिखना पहाड़ी, मछुआटाेली, बारी पथ की ओर जायेगी.
आगे बढ़ कर ये वाहन रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड से पुरानी बाइपास की ओर जा सकती है. आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों की पार्किंग पर रोक. एयरपोर्ट से पटेल गोलंबर, राजेंद्र चौक, राजधानी वाटिका, नवीन सचिवालय मोड़, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक, अशोक राजपथ होते हुए साइंस कॉलेज तक.
सुबह 11 बजे शुरू होगा उपराष्ट्रपति का कारकेड रिहर्सल
पटना : शनिवार को उपराष्ट्रपति का कारकेड रिहर्सल होगा. इसमें तीन दर्जन गाड़ियां शामिल होगी. सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट से कारकेड शुरू होगा. वहां से यह साइंस कॉलेज जायेगी. वहां से उपराष्ट्रति के तय कार्यक्रम के अनुसार राजेंद्र नगर में सवेरा हॉस्पीटल जायेगी. वहां से कारकेड पटना हाइ स्कूल जायेगी. शाम 5.30 बजे कारकेड वहां से वापस एयरपोर्ट लौटेगी.
4 अगस्त को उपराष्ट्रपति करेंगे अस्पताल का उद्घाटन
पटना : कंकड़बाग स्थित सवेरा अस्पताल का उद्घाटन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. चार अगस्त को होने वाले इस उद्घाटन समारोह की जानकारी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें जानकारी देते हुए पद्मश्री डॉ आरएन सिंह व डॉ वीपी सिंह ने बताया कि अस्पताल का उद्घाटन के मौके पर वेंकैंया नायडू, राज्यपाल फागु चौहान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें