झाझा-पटना मेमू पैसेंजर कल रहेगी रद्द, बाढ़ स्टेशन पर पावर ब्लॉक, कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पटना : रेलवे के आधारभूत क्षमता में वृद्धि लाने को लेकर बाढ़ स्टेशन पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया गया है. चार अगस्त को सुबह 9.45 बजे से 13.45 बजे तक व पांच अगस्त को सुबह 9.40 बजे से 15.45 बजे तक एवं छह अगस्त को सुबह 9.40 बजे से 11.40 बजे तक यह ब्लॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 6:10 AM

पटना : रेलवे के आधारभूत क्षमता में वृद्धि लाने को लेकर बाढ़ स्टेशन पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया गया है. चार अगस्त को सुबह 9.45 बजे से 13.45 बजे तक व पांच अगस्त को सुबह 9.40 बजे से 15.45 बजे तक एवं छह अगस्त को सुबह 9.40 बजे से 11.40 बजे तक यह ब्लॉक लिया गया है. इस कारण गाड़ी संख्या 63209/63210 झाझा-पटना मेमू ट्रेन का परिचालन चार अगस्त को रद्द कर दिया है.

पुन:निर्धारित कर चलने वाली ट्रेन

– तीन अगस्त को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13133 सियालदह–वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से 21.15 बजे के बदले 22.15 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी.

– चार अगस्त को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस भागलपुर से सुबह 9 बजे के बदले 10 बजे एलटीटी के लिए प्रस्थान करेगी. इसके अलावा छह अगस्त को गाड़ी संख्या 63208 पटना जसीडीह मेमू ट्रेन पटना और अथमलगोला के बीच एक घंटे नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

देर से उड़े विमान

पटना. पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को चार विमान देर से आये और गये. इनकी देरी 28 मिनट से 46 मिनट तक रही. इनमें दो स्पाइसजेट जबकि एक एक गो एयर और इंडिगो की फ्लाइट थी.

फ्लाइट देरी

6E787 43

G8231 42

SG8480 46

SG6426 28

SG8480 38

Next Article

Exit mobile version