बिहार में हर साल 20% बढ़ रही विदेशी पर्यटकों की संख्या

गया, नालंदा, बोधगया व पटना में बनेंगे फाइव स्टार होटल, नालंदा व बोधगया में विदेशी पर्यटक अधिक आते हैं पटना : बिहार में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में हर साल 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है. गया, बोधगया व नालंदा में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक हर वर्ष पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को पर्यटन मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 6:58 AM
गया, नालंदा, बोधगया व पटना में बनेंगे फाइव स्टार होटल, नालंदा व बोधगया में विदेशी पर्यटक अधिक आते हैं
पटना : बिहार में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में हर साल 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है. गया, बोधगया व नालंदा में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक हर वर्ष पहुंच रहे हैं.
शुक्रवार को पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि पर्यटकों के लिए पटना, गया और नालंदा में फाइव स्टार होटल बनाया जा रहा है. इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है. बहुत जल्द इंटरनेशनल ग्रुप का चयन होगा. पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार ने कहा कि पर्यटकों के लिए बिहार में कई काम हो रहे हैं.
बोधगया को केंद्र सरकार ने आइकोनिक डेस्टीनेशन के रूप में चयनित किया है. इसे विकसित करने के लिए केंद्र सरकार बोधगया में योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी. 2018-19 के पर्यटन राज्य स्कीम से 55 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति मिल गयी है. िवश्व शांति स्तूप का 50वां वार्षिकोत्सव अक्तूबर में होगा. इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोिवंद शामिल होंगे.
केंद्र प्रायोजित योजना : स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत बिहार के जैन परिपथ का विकास, कांवरिया परिपथ, मंदार हिल, अंग प्रदेश परिपथ, गांधी परिपथ, बोधगया में कल्चरल सेंटर, बहुद्देशीय प्रकाश केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें काम चल रहा है और कई योजनाएं 2019 के अंत तक पूरी हो जायेंगी.
पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित होंगे कार्यक्रम
बिहार की परंपराओं एवं समृद्ध
संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विभिन्न जिलों में 32 महोत्सव एवं चार मेले आयोजित किये जायेंगे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भव्य आयोजन बापू सभागार में होगा.
गुरुनानक जी महाराज का 550वां प्रकाश गुरुपर्व एवं गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाश पर्व समारोह दिसंबर एवं जनवरी 2020 में राजगीर एवं पटना में आयोजित होंगे.
ये काम होंगे पूरे
– राजगीर से घोड़ाकटोरा के 506 तांगा चालकों को इ-रिक्शा दिये जायेंगे.
– पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकि नगर में पर्यटकों की सुविधा के लिए कल्चरल सेंटर का निर्माण.
– गया में पर्यटकों की सुविधा के लिए उच्च कोटि के 500 बेडों का विश्रामालय बनेगा.
– मुंगेर ऋषि कुंड का जीर्णोद्वार.
– मालसलामी थाने के समीप तीन हजार बेडों का विश्रामालय बनेगा.
यहां बन रहे हैं रोपवे
राजगीर में रोप वे का काम 2019-20 में पूरा होने का लक्ष्य है.
बांका मंदार पर्वत, बांका पर रोप वे का निर्माण कार्य चल रहा है.
रोहतासगढ़ किले पर रोप वे का निर्माण सात करोड़ 35 लाख रुपये से.
कैमूर जिलांतर्गत मुंडेश्वरी पर्वत पर रोप वे का निर्माण सात करोड़ 35 लाख रुपये से.
पुष्करिणी झील में होगा पानी
वैशाली जिले में पुष्करिणी क्षील पर्यटन स्थल है, जहां पानी नहीं रहता है. यहां पानी लाने के लिए विभाग की ओर से काम चल रहा है. झील से चार किलोमीटर दूर एक कैनाल से झील तक पानी पहुंचाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version