पटना :राजनीतिक दल बीएलए की संख्या बढ़ाएं
जालसाजी मामले में दिल्ली जायेगी पटना पुलिस पटना :हांगकांग के एक मल्टीनेशनल कंपनी के चीफ मैरिन इंजीनियर शिवेंद्र कुमार के एकाउंट से जालसाजों द्वारा की गयी 27 लाख 785 रुपये की निकासी मामले में पटना पुलिस की टीम दिल्ली जायेगी. बताया जाता है कि इंजीनियर के एकाउंट से सारी निकासी दिल्ली से ही जालसाजों ने […]
जालसाजी मामले में दिल्ली जायेगी पटना पुलिस
पटना :हांगकांग के एक मल्टीनेशनल कंपनी के चीफ मैरिन इंजीनियर शिवेंद्र कुमार के एकाउंट से जालसाजों द्वारा की गयी 27 लाख 785 रुपये की निकासी मामले में पटना पुलिस की टीम दिल्ली जायेगी. बताया जाता है कि इंजीनियर के एकाउंट से सारी निकासी दिल्ली से ही जालसाजों ने की है. जिसके कारण पटना पुलिस की टीम दिल्ली जाकर वहां की पुलिस की मदद से तमाम उन बैंकों का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज लेगी, जहां से रुपयों की निकासी की गयी है.
इससे पुलिस को जालसाजों की तस्वीर उपलब्ध हो जायेगी और पकड़ने में आसानी होगी. विदित हो कि इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में इंजीनियर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.