पटना : दिल्ली में संपन्न हुई बैठक, जून, 2020 से आइटीआइ की परीक्षा होगी ऑनलाइन!
पटना : केंद्रीय श्रम संसाधन विभाग से आइटीआइ की परीक्षा जून-जुलाई से ऑनलाइन लेने के लिए हरी झंडी मिल गयी है. सूत्रों की मानें, तो इसके लिए दिल्ली में बैठक भी हुई है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा ऑनलाइन ली जाये. सभी राज्यों के केंद्रीय श्रम संसाधन विभाग को पत्र लिख कर […]
पटना : केंद्रीय श्रम संसाधन विभाग से आइटीआइ की परीक्षा जून-जुलाई से ऑनलाइन लेने के लिए हरी झंडी मिल गयी है. सूत्रों की मानें, तो इसके लिए दिल्ली में बैठक भी हुई है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा ऑनलाइन ली जाये.
सभी राज्यों के केंद्रीय श्रम संसाधन विभाग को पत्र लिख कर जून-जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद केंद्रीय कमेटी की आेर से दिल्ली में बैठक हुई और उसके बाद यह निर्णय लिया गया है.
श्रम मंत्री ने भी भेजा था केंद्र सरकार को पत्र : पूर्व में हुई परीक्षा में कदाचार के मामले सामने आने के बाद बिहार सरकार के श्रम मंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर ऑनलाइन परीक्षा लेने का आग्रह किया था, ताकि बिहार में आइटीआइ की परीक्षा कदाचारमुक्त हो सके. बिहार सरकार के पत्र पर निर्णय लेने के लिए दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें लगभग तय हो गया है कि अब परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसको लेकर अधिकारियों का चयन होगा.
जल्द लिया जायेगा निर्णय
ऑनलाइन परीक्षा के लिए जल्द निर्णय लिया जायेगा. पूरी संभावना है कि अगले सत्र की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हो. परीक्षा में कदाचार नहीं हो और आइटीआइ के बच्चे कामयाब हों, इसी दिशा में कदाचार करने वालों पर नकेल लगायी गयी है.
-विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री