पटना :16 से पटना जीपीओ के कर्मियों को आइकार्ड पहनना होगा अनिवार्य

पटना :पटना जीपीओ के कर्मचारी व अधिकारी 16 अगस्त से बदले-बदले से नजर आयेंगे. इस कड़ी में पटना जीपीओ प्रशासन ने अधिकारी कर्मियों के लिए आइकार्ड पहनना अनिवार्य होगा. चीफ पोस्ट मास्टर राजदेव प्रसाद ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में अनधिकृत लोगों के प्रवेश करने की सूचना लगातार मिल रही थी. इसे पटना जीपीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 9:31 AM
पटना :पटना जीपीओ के कर्मचारी व अधिकारी 16 अगस्त से बदले-बदले से नजर आयेंगे. इस कड़ी में पटना जीपीओ प्रशासन ने अधिकारी कर्मियों के लिए आइकार्ड पहनना अनिवार्य होगा. चीफ पोस्ट मास्टर राजदेव प्रसाद ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में अनधिकृत लोगों के प्रवेश करने की सूचना लगातार मिल रही थी. इसे पटना जीपीओ ने काफी गंभीरता से लिया है. इसी के मद्देनजर यहां के हर कर्मचारी और अधिकारी को आइकार्ड देने का फैसला लिया गया है.
उन्होंने बताया कि यह कार्ड यूनिक कोड से युक्त होगा, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों का पूरा ब्योरा होगा. 16 अगस्त से प्रतिबंधित क्षेत्र में भी कर्मचारी व अधिकारी बिना आइकार्ड के प्रवेश नहीं करेंगे. आदेश का पालन नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रसाद ने बताया कि पटना जीपीओ में 175 कर्मचारी और अधिकारी हैं, जबकि 125 पोस्टमैन कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि कैजुअल वर्कर के लिए अलग से आइकार्ड जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version