पटना : बच्चा चोरी के आरोप में अर्धविक्षिप्त महिला को पेड़ से बांधकर हिंसक भीड़ ने पीटा
फुलवारीशरीफ : पटना में बच्चा चोरी के आरोप में लोगों की हिंसक भीड़ द्वारा पिटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फुलवारीशरीफ के परसा बाजार थाना इलाके में लगातार दूसरे दिन भीड़ ने अमानवीय तरीके से बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई की. शनिवार को सकरैचा में करीब 40 वर्षीया अर्धविक्षिप्त महिला […]
फुलवारीशरीफ : पटना में बच्चा चोरी के आरोप में लोगों की हिंसक भीड़ द्वारा पिटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फुलवारीशरीफ के परसा बाजार थाना इलाके में लगातार दूसरे दिन भीड़ ने अमानवीय तरीके से बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई की. शनिवार को सकरैचा में करीब 40 वर्षीया अर्धविक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर पेड़ से बांध कर घंटों पिटाई की.
इस घटना में सबसे हैरान करनेवाली बात रही कि पिटाई करने में सबसे आगे महिलाएं ही थी. अर्धविक्षिप्त महिला के बाल पकड़ कर लात-घूंसों के साथ-साथ कंटीले डंडे-छड़ी से बुरी तरह पिटाई की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने अर्धविक्षिप्त महिला को हिंसक भीड़ के चंगुल से बचाकर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. शुक्रवार को भी परसा बाजार थाना इलाके में एक विक्षिप्त को बच्चा चोर का आरोप लगाकर पीटा था. पुलिस मामले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है.