”कन्हैया” और ‘भोलेशंकर’ के बाद अब हीरो बन गये तेजप्रताप

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सावन के महीने में अपने नये लुक को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गये है. भगवान शंकर के बाद अबतेज प्रताप हीरो के रूप में नजर आये हैं. हीरो के लुक वाली नयी तस्वीर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 8:04 PM

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सावन के महीने में अपने नये लुक को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गये है. भगवान शंकर के बाद अबतेज प्रताप हीरो के रूप में नजर आये हैं. हीरो के लुक वाली नयी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. गौर हो कि तेज प्रतापअपने अनोखे लुक को लेकरपहलेभी सुर्खियों में रहे हैं. कभी वे मुरली वाले कृष्ण कन्हैया बन जाते हैं तो कभी औधड़दानी शिव. हाल ही में उन्होंने शिव का रूप धारण कर देवघर में भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक किया था.

अबतेजप्रताप अपने नये लुक में बॉलीवुड के हीरो की तरह नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी पोस्ट पर उनके फॉलोवर्स ने मजेदार कॉमेंट्स किये हैं. किसी ने लिखा है, आप हीरो लग रहे हैं. तो किसी ने लिखा है, भैया मॉडलिंग में जाने का इरादा लग रहा है. किसी ने उन्हें स्मार्टबतायाहै. वहीं एक ने लिखा है सब छोड़ो सीएम बनो भाईजान. बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी साइकिल चलाते हैं तो तो कभी शंख बजाते हैं. घुड़सवारी करने और जलेबी भी वे बनाते नजर आते हैं.

Next Article

Exit mobile version