रामजयपाल पथ के बालाजी अपार्टमेंट का मामला : दो वर्ष पहले लिये पूरे पैसे, बिजली-पानी से लेकर सुरक्षा तक की परेशानी

रामजयपाल पथ के बालाजी अपार्टमेंट का मामला, प्रभात खबर बना पीड़ितों की आवाज पिछले एक दशक के दौरान राजधानी पटना में काफी तेजी से अपार्टमेंट कल्चर विकसित हुआ है. शहर का शायद ही कोई इलाका हो जहां पर बहुमंजिली इमारतें न दिखें. लेकिन, बाहर से शानदार दिखने वाले इन अपार्टमेंटों के भीतर फ्लैटों में रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 7:14 AM
रामजयपाल पथ के बालाजी अपार्टमेंट का मामला, प्रभात खबर बना पीड़ितों की आवाज
पिछले एक दशक के दौरान राजधानी पटना में काफी तेजी से अपार्टमेंट कल्चर विकसित हुआ है. शहर का शायद ही कोई इलाका हो जहां पर बहुमंजिली इमारतें न दिखें. लेकिन, बाहर से शानदार दिखने वाले इन अपार्टमेंटों के भीतर फ्लैटों में रहने वाले लोगों को भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ता है.
बिल्डरों की वादाखिलाफी की वजह से एग्रीमेंट के मुताबिक पूरी तय राशि देने के बावजूद उनको सुविधाएं नहीं मिलतीं. परेशानी तब बढ़ जाती है, जब किसी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं होती. हक से मिलने वाली सुविधाओं को पाने के लिए उनको नगर निगम, जिला प्रशासन का चक्कर लगाना पड़ता है. आम फ्लैटधारियों की इसी परेशानी को समझते हुए प्रभात खबर इस शृंखला की शुरुआत कर रहा है. पहली कड़ी में हम आज रामजयपाल पथ की अपर्णा बैंक कॉलोनी में बने बालाजी होम्स अपार्टमेंट की स्थिति की पड़ताल कर रहे हैं.
सुविधाओं के वादे, जो नहीं हुए पूरे
बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं, बिल्डर ने नहीं लगाया जेनरेटर.
पानी के लिए एक टंकी अधूरी, एक से नहीं चलता है काम.
ड्रेनेज व सीवरेज की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं.
बाउंड्रीवाल छोटी, सामने करीब 100 मीटर का रास्ता खराब
अपार्टमेंट के बाहर बारिश के समय जल-जमाव की समस्या
लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं, डर के साये में अप-डाउन कर रहे लोग
आप भी बताएं परेशानी, हम करेंगे प्रकाशित
बिल्डरों की वादाखिलाफी से पीड़ित होने वाले लोग बड़ी संख्या में हैं. लेकिन, उपयुक्त मंच नहीं मिल पाने की वजह से वह लोग अपनी बात नहीं रख पाते.
आम फ्लैट धारकों के दर्द को समझते हुए प्रभात खबर उनकी आवाज बनेगा. अगर अापके पास भी अपार्टमेंट व बिल्डर से जुड़ी परेशानी है तो हमें वाट्सअप नंबर 7979700490 और इ-मेल life@prabhatkhabar.in पर बता सकते हैं. आपकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जायेगी.
पटना : एक ने उठाया नहीं, दूसरे का नॉट रिचेबल रहा फोन
पटना : बालाजी सिटी होम्स के बिल्डर से प्रभात खबर ने जब उनका पक्ष लेने का प्रयास किया तो बात नहीं हो सकी. एक पार्टनर कुंदन का फोन नॉट रिचेबल रहा जबकि दूसरे राजीव ने रिंग होने के बावजूद फोन नहीं उठाया. वहीं, एक फ्लैटधारक अनुज कुमार राठौर ने बताया कि हमलोग भी किसी कारण से फोन करते हैं तो बात नहीं हो पाती.
कंपलीशन सर्टिफिकेट के चलते नहीं बनी सोसाइटी अपार्टमेंट में अब तक सोसाइटी का गठन भी आधिकारिक तौर पर नहीं हो सका है. फ्लैटधारी त्रिपुरारी कुमार सिंह के मुताबिक बिल्डर ने कंपलीशन सर्टिफिकेट नहीं लिया है. इस वजह से सोसाइटी नहीं बन पा रही. इसके बनने तक मरम्मत, गार्ड से लेकर अन्य सार्वजनिक सुविधाओं की जिम्मेवारी बिल्डर पर ही है.

Next Article

Exit mobile version