Advertisement
मसौढ़ी : होटल में छापेमारी, लड़के व लड़की समेत छह धराये
आधी बोतल शराब के साथ सामान बरामद मसौढ़ी : वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में पटना गांधी मैदान पुलिस ने पुनपुन थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के पास स्थित एक होटल में शनिवार की शाम छापेमारी की. छापेमारी इतनी गुप्त रखी गयी थी कि स्थानीय पुनपुन पुलिस व डीएसपी मसौढ़ी को भी इसकी […]
आधी बोतल शराब के साथ सामान बरामद
मसौढ़ी : वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में पटना गांधी मैदान पुलिस ने पुनपुन थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के पास स्थित एक होटल में शनिवार की शाम छापेमारी की. छापेमारी इतनी गुप्त रखी गयी थी कि स्थानीय पुनपुन पुलिस व डीएसपी मसौढ़ी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.
हालांकि छापेमारी के बाद पुनपुन व पीपरा पुलिस को सूचना दी गयी और वह सूचना पाकर मौके पर पहुंची. छापेमारी के दौरान उक्त होटल से दो युवकों को शराब पीते व दो जोड़े युवक व युवतियों को भी होटल से हिरासत में ली है. पुलिस होटल के कुछ स्टाप को भी गिरफ्तार कर ले गयी है. पुलिस होटल से शराब से भरी आधी बोतल व कुछ आपत्तिजनक सामान युवक व युवतियों के पास से बरामद किया है.
इधर इस संबंध में लाख प्रयास के बाद भी पुनपुन थानाध्यक्ष व डीएसपी कुछ बताने से कतराते रहे. नतीजतन बाद में सिटी एस पी पूर्वी जितेंद्र कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि होटल में छापेमारी की गयी है. जहां दो जोड़े युवक व युवतियों को होटल से हिरासत में लिया गया है. साथ ही होटल के एक कमरे से दो लोगों को शराब पीते पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अभी जांच कर रही है.
घटना के विषय में बताया है कि किसी ने उक्त होटल में गड़बड़ी की शिकायत एसएसपी को गुप्त रूप से दी थी. एसएसपी ने इस सूचना के बाद एक योजना के तहत गांधी मैदान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement