फुलवारीशरीफ : कार व बाइक भिड़ीं, चार जख्मी

हादसे के बाद काफी दूरी तक पलटती चली गयी कार आधा घंटा सड़क जाम फुलवारीशरीफ : पटना बाइपास में रामकृष्णा नगर के पास शनिवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार पलट गयी और काफी दूरी तक घसीटाते हुए चली गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 8:28 AM
हादसे के बाद काफी दूरी तक पलटती चली गयी कार
आधा घंटा सड़क जाम
फुलवारीशरीफ : पटना बाइपास में रामकृष्णा नगर के पास शनिवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार पलट गयी और काफी दूरी तक घसीटाते हुए चली गयी.
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गये. हादसे में बाइक सवार तीन युवक व कारचालक गंभीर तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया . वहीं, बाइपास में दुर्घटना के बाद आधा घंटा तक सड़क जाम हो गयी.
दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर जक्कनपुर , कंकड़बाग और ट्रैफिक थानाें की पुलिस पहुंची. इसके बाद क्रेन मंगवाकर वाहनों को सड़क से हटाया गया, तब यातायात सुचारु हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि कारचालक नशे में था और काफी तेज गति से ड्राइव कर रहा था. अचानक उसका नियंत्रण खो गया और एक बाइक पर जा रहे तीन युवकों को ठोक दिया.

Next Article

Exit mobile version