पटना : निर्माणाधीन बिल्डिंग के 12 वीं तल्ले से मिस्त्री गिरा, मौत
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर में बन रहे यूएसएल सिटी सेंटर बिल्डिंग के 12वीं तल्ले से सेंट्रिंग करने वाला मिस्त्री रेकान हुसैन (24) नीचे आ गिरा. काफी ऊंचाई से नीचे गिरने से मिस्त्री की हालत काफी खराब हो गयी और शरीर के कई अंगों में काफी चोटें आयी. आनन-फानन में उसे इलाज के […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर में बन रहे यूएसएल सिटी सेंटर बिल्डिंग के 12वीं तल्ले से सेंट्रिंग करने वाला मिस्त्री रेकान हुसैन (24) नीचे आ गिरा.
काफी ऊंचाई से नीचे गिरने से मिस्त्री की हालत काफी खराब हो गयी और शरीर के कई अंगों में काफी चोटें आयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रेकान मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के खोसलपुर का रहने वाला है.
इस दौरान पीएमसीएच में टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने उसके चचेरे भाई अब्दुल बारीक (पश्चिम बंगाल, मुर्शिदाबाद, रानीपुर) का बयान दर्ज किया. अपने बयान में अब्दुल बारिक ने बताया कि रेबान हुसैन छत ढ़ालने के लिए सेंट्रिंग का काम करता था. अंबुजा ग्रुप के यूएसएल सिटी सेंटर का हो रहे निर्माण कार्य में वह भी काम कर रहा था. यूएसएल सिटी सेंटर का नाम सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड भी है.
शनिवार को वह मॉल के टावर ए बिल्डिंग के 12 वीं तल्ले पर काम करने के दौरान फिसल कर नीचे आ गिरा. जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इधर, इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.