पटना :बेसब्री से कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं तेजस्वी : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने रविवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अपने सभी काम को ताक पर रखकर बेसब्री से कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए वे दिल्ली में डटे हैं. अब कोर्ट के फैसले के बाद ही उनके राजनीतिक करियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 6:17 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने रविवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अपने सभी काम को ताक पर रखकर बेसब्री से कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए वे दिल्ली में डटे हैं. अब कोर्ट के फैसले के बाद ही उनके राजनीतिक करियर का भी निर्णय हो जायेगा. उनकी कम उम्र में धन कमाने की प्रबल इच्छा ने उनको कोर्ट के दहलीज पर खड़ा कर दिया है.
संजय सिंह ने कहा है कि इडी ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इडी और सीबीआई की अलग-अलग सुनवाई होगी. अब तो अलग-अलग तारीखों पर तेजस्वी यादव को दिल्ली का चक्कर लगाना होगा.
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी बिहार के मुख्य विपक्षी दल के नेता हैं. बिहार में चमकी बुखार का कहर रहा, बाढ़ की तबाही रही, सूखा पड़ा, लू की चपेट में सैकड़ों लोग मरे, लेकिन तेजस्वी यादव को बिहार की याद नहीं आयी. वे अपने आप को बचाने की जुगत में लगातार दिल्ली में डारे जमाये हैं.

Next Article

Exit mobile version