Advertisement
पटना :छात्रों ने उपराष्ट्रपति से पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की उठायी मांग
पटना : पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ समेत विभिन्न छात्र संगठनों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को ज्ञापन देते हुए पीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की है. वहीं छात्र जनाधिकार परिषद के सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान ही पीयू को केंद्रीय विवि बनाने का मुद्दा उठाते हुए नारेबाजी करने लगे. उस दौरान […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ समेत विभिन्न छात्र संगठनों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को ज्ञापन देते हुए पीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की है. वहीं छात्र जनाधिकार परिषद के सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान ही पीयू को केंद्रीय विवि बनाने का मुद्दा उठाते हुए नारेबाजी करने लगे.
उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे. इसके बाद उन्होंने भी इस मांग को एक बार फिर से मंच से उठाया. वे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष पीयू के स्थापना दिवस समारोह में यह मांग कर चुके हैं. जब उपराष्ट्रपति संबोधन करने आये तो भी छात्र परिषद के छात्रों ने फिर अपनी मांगों को लेकर हंगामा- नारेबाजी करने लगे. तब जाकर फ़िर उपराष्ट्रपति के द्वारा भी मंच से यह आश्वासन दिया.
इस मौके पर आनंद,राहुल रुद्र, आर्यन राय, नीरज, नीतीश, रोशन, शिवम, सत्यम, मृणाल, हकीम सहित कई छात्र शामिल थे. उधर पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने कहा कि यह मांग यूं ही नहीं है बल्कि विवि कई पैमाने पर खड़ा भी उतरता है. इस मौके पर उपाध्यक्ष अंजना सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार सत्यम, राजा रवि, हंसिका दयाल, प्रगति चौहान, अनम इमाम, अग्रिमा राज, मनोरंजन कुमार राजा, प्रियरंजन, रोशन कुमार राजा, अभिनव पांडे आदि मौजूद थे. उधर पूर्व छात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि उपराष्ट्रपति को छात्र संग प्रतिनिधियों से मिलना चाहिए था. विवि प्रशासन ने भी यह कोशिश नहीं की.
दोपहर 11.15 में आये व शाम 5.25 में दिल्ली वापस गये उपराष्ट्रपति
दोपहर 11.15 में विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पटना आये. एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने फूल गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया. दोपहर 11.20 में उनका काफिला एयरपोर्ट से बाहर निकला और शाम 5.15 में वापस लौटा. शाम 5.25 में अपने चार्टर्ड फ्लाइट से वे दिल्ली वापस लौट गये.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पटना हाइस्कूल के परिसर में ठीक साढ़े तीन बजे दाखिल हुए. सबसे पहले उन्होंने मुंबई से लाये गये कल्पवृक्ष को रोपा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. वहीं, खड़े होकर उपराष्ट्रपति नायडू ने कुछ समय तक स्कूल की बिल्डिंग भी निहारी.
स्पेशल फैक्ट
मुख्यमंत्री ने समारोह में बताया कि इस स्कूल में पढ़ा एक विद्यार्थी राजीव गौबा अब केंद्रीय गृह सचिव हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं जब विधायक बना तो गौबा यहां डीडीसी थे. जब मैं सांसद का पर्चा दाखिल करने पटना आया, तो वे यहां के डीएम थे. अब वे केंद्रीय गृह सचिव हैं.
खास-खास
उपराष्ट्रपति नायडू ने ‘ऊपर’ जाने का एक किस्सा सुनाया. कहा कि किसी ने मुझसे ऊपर जाने के लिए राय मांगी, मैंने कहा कि अभी ऐसा मत करिएं. दरअसल वे तरक्की करने के मूल्यहीन वर्तमान ट्रेंड को हतोत्साहित कर रहे थे.उपराष्ट्रपति ने सिनेमा व टीवी पर भी कई कटाक्ष किये.
मुख्यमंत्री नीतीश ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और दूसरी घोषणाओं के समक्ष विभाग के शीर्ष अफसरों को मंच पर खड़ा करवा दिया, कहा कि आप लोगों को ये करना है. इस दौरान उपराष्ट्रपति अफसरों को ताक रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement