पटना/दानापुर : सीमांचल एक्सप्रेस की एसी थ्री बोगी में रविवार की शाम एक महिला यात्री कंचन देवी की टॉयलेट में गला रेत कर हत्या कर दी गयी, जबकि उसके पति उत्तम कुमार मालाकार घायल अवस्था मिले. उनके गले के नीचे और जांघ में गाेलियां लगी थीं.
वे कटिहार के रहनेवाले हैं और मेरठ में एक सिक्यूरिटी एजेंसी में काम करते हैं. ट्रेन में इस दंपती के साथ एक छह वर्षीय बेटा भी था, जो सुरक्षित मिला. उत्तम कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि दो नकाबपोश युवकों ने घटना को अंजाम दिया, जबकि रेल एसपी का कहना है कि प्रथमदृष्टया शक की सूई पति पर ही है.
हालत ठीक होने पर पूछताछ की जायेगी. उत्तम कुमार पत्नी और बेटे के साथ इस ट्रेन से कटिहार से पटना आ रहे थे. एसी थ्री बोगी में सीट नंबर छह पर उत्तम कुमार और आठ नंबर सीट पर पत्नी कंचन देवी बैठी थी. बरौनी से ट्रेन खुलने के बाद एक यात्री ने देखा कि कोच की दक्षिण की तरफ दोनों गेटों के बीच में उत्तम गोली लगने से घायल अवस्था में गिरे पड़े है.
फिर हो-हल्ला होने के बाद जीआरपी व आरपीएफ की टीम पहुंची और टॉयलेट के अंदर से पत्नी का शव बरामद किया और घायल उत्तम कुमार को रात आठ बजे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती थी. उत्तम कुमार का इलाज पीएमसीएच के सर्जरी वार्ड में डॉ विनोद कुमार सिंह के यूनिट में इलाज चल रहा है.
डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि दोनों गोलियां अभी शरीर में हैं. ब्लड, यूरिन, एक्सरे आदि जांच की गयी है. ब्लड अधिक निकलने से मरीज को ब्लड चढ़ाने के लिए कहा गया है. सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार को सर्जरी कर दोनों गोलियां निकाल दी जायेंगी. फिलहाल मरीज बातचीत कर रहा है.