जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त करने पर JDU के केसी त्यागी बोले…

पटना : जेडीयू के राज्यसभा सांसद और पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने पर कहा है कि हम चाहते हैं कि अनुच्छेद 370 को निरस्त नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. जेडीयू भी लोकतांत्रिक पार्टी है. यह फैसला बीजेपी का है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 12:52 PM

पटना : जेडीयू के राज्यसभा सांसद और पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने पर कहा है कि हम चाहते हैं कि अनुच्छेद 370 को निरस्त नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा है कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. जेडीयू भी लोकतांत्रिक पार्टी है. यह फैसला बीजेपी का है, एनडीए का नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रमुख नीतीश कुमार जेपी नारायण, राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नांडीस की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. इसलिए हमारी पार्टी आज राज्यसभा में पेश किये गये विधेयक का समर्थन नहीं कर रही है. हमारी अलग सोच है. हम चाहते हैं कि धारा 370 को निरस्त नहीं किया जाना चाहिए.इससे पहले उन्होंने कहा था कि जेडीयू अपने स्टैंड पर कायम है. हम अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में नहीं हैं. हम कहेंगे कि सभी लोगों को विश्वास में लेकर आगे बढ़े.

Next Article

Exit mobile version