डीएम बोले ,जल्द दूर होंगी समस्याएं

पटना: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निष्पादन के लिए व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आनेवाले लोगों की समस्या सुन कर संबंधित अधिकारी को निष्पादन के लिए आवेदन मुहैया कराया जायेगा. इससे समस्या का निष्पादन शीघ्र होगा. पटना जिले के डीएम का पदभार लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 8:36 AM

पटना: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निष्पादन के लिए व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आनेवाले लोगों की समस्या सुन कर संबंधित अधिकारी को निष्पादन के लिए आवेदन मुहैया कराया जायेगा. इससे समस्या का निष्पादन शीघ्र होगा.

पटना जिले के डीएम का पदभार लेने के बाद गुरुवार को वे अपने पहले जनता दरबार में लोगों की समस्या सुन रहे थे. उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले जमीन विवाद को लेकर है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जमीन का सर्वे व खतियान तैयार करने का काम हो रहा है.

हालांकि इसमें काफी समय लगेगा. नाव के रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया कि इस संबंध में एसडीओ को आदेश दिया गया है. बाढ़ के समय प्राइवेट नाव को हायर किया जाता है. उन्होंने ऑटोचालक के मनमाने भाड़े को लेकर कहा कि ऑटोचालक संघ के प्रतिनिधियों से बात की जायेगी. उन्होंने बताया कि पटना में भी सुखाड़ की स्थिति है. इसी बीच एक मामले को लेकर उनके हाइकोर्ट जाने पर कुछ देर के लिए जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं की सुनवाई एडीएम राजस्व नील कमल ने की. बाद में वापस आने पर डीएम ने समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये.

74 मामले आये सामने : जनता दरबार में राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त लक्ष्मी नारायण मेहता ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि उनका पेंशन फिक्स नहीं हुआ है. इसे लेकर वे कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. डीएम ने स्थापना को निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में गुरुवार को कुल 74 मामले आये. इनमें से अधिकांश मामले जमीन विवाद को लेकर था. इसके अतिरिक्त पेंशन भुगतान, छात्रवृत्ति, दाखिल खारिज आदि से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने की लोगों ने गुहार लगायी.

Next Article

Exit mobile version