जम्मू-कश्मीर : धारा 370 व 35ए पर मोदी सरकार के फैसले पर बोले मांझी, सत्ता के नशे में लिया गया निर्णय
पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व 35ए पर मोदी सरकार के फैसले पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला सत्ता के नशे में लिया गया है. मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि अपनी अंतरात्मा […]
पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व 35ए पर मोदी सरकार के फैसले पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला सत्ता के नशे में लिया गया है. मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि अपनी अंतरात्मा को जगाते हुए वे इस तानाशाह सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें. आज देश को आपकी जरूरत है. देश के आंतरिक सुरक्षा व संविधान को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले से जदयू ने अपनी असहमति जतायी है. पार्टी के दो बड़े नेता केसी त्यागी और श्याम रजक खुल कर केंद्र के इस फैसले के विरोध में आये हैं. राष्ट्रीय प्रधान सचिव केसी त्यागी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि केंद्र के इस फैसले से उनका दल असहमत है. केसी त्यागी ने कहा कि जदयू अभी भी अपने पुराने स्टैंड पर कायम है. यह पूछे जाने पर कि बिहार में इसका असर क्या होगा, केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार पर कोई खतरा नहीं है. दो पार्टियों को अपनी अलग अलग राय रखने का अधिकार है.
इधर, दिल्ली में रहे नीतीश सरकार में वरिष्ठ मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि धारा 370 हटाने का हमलोग विरोध करते रहे हैं. इस पर आज भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी भाग में किसी भी वर्ग का दिल टूटेगा तो इससे देश टूटेगा. सरकार को दिल जाेड़ने की बात करनी चाहिए. श्याम रजक ने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है. यहां कोई दिक्कत नहीं है. कहीं कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि विवादास्पद मामलों पर जदयू का अपना स्टैंड आज भी कायम है. धारा 370 हटाने का विरोध करते रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में संसद द्वारा पारित तीन तलाक विधेयक के पारित होने समय भी जदयू ने इसका विरोध किया था.