अनुच्छेद 370 खत्म करने का फैसला केंद्र सरकार का ऐतिहासिक व साहसिक कदम : सुशील मोदी
पटना : जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि यह ऐसा ऐतिहासिक व साहसिक कदम है जिसे उठाने का आज तक कोई हिम्मत नहीं कर सका था. सरदार पटेल ने 562 देशी रियासतों […]
पटना : जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि यह ऐसा ऐतिहासिक व साहसिक कदम है जिसे उठाने का आज तक कोई हिम्मत नहीं कर सका था. सरदार पटेल ने 562 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करा कर देश की एकता और अखंडता की नींव को मजबूत की थी.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ पूरी तरह से एकीकृत कर पटेल और बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों को साकार किया है. आज का दिन भारतीय एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाने के लिए इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा.