पटना मेट्रो को बना सकता है दिल्ली मेट्रो, रेल कॉरपोरेशन बोर्ड की बैठक आज

पटना : पटना मेट्रो रेल के निर्माण का कार्य आज दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसीएल) को मिलने की पूरी संभावना है. मंगलवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) बोर्ड की बैठक सुबह 10 बजे से होगी. बोर्ड की बैठक में दो महत्वपूर्ण एजेंडा है, जिसमें इसके निर्माण का काम डीएमआरसीएल को सौंपने का और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 6:02 AM
पटना : पटना मेट्रो रेल के निर्माण का कार्य आज दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसीएल) को मिलने की पूरी संभावना है. मंगलवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) बोर्ड की बैठक सुबह 10 बजे से होगी. बोर्ड की बैठक में दो महत्वपूर्ण एजेंडा है, जिसमें इसके निर्माण का काम डीएमआरसीएल को सौंपने का और दूसरा मेट्रो निर्माण में लोन की राशि जायका से लेने पर मुहर लग सकती है.
बोर्ड पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की पूरा काम डीएमआरसीएल को सौंप सकता है या तत्काल सिर्फ एक कॉरिडोर के निर्माण की जिम्मेदारी दे सकता है. पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दो कॉरिडोरों का डीपीआर तैयार है. इसकी मंजूरी भी केंद्र सरकार से मिल चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी में शिलान्यास किया गया था. तब से यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था. प्रोजेक्ट में तेजी लाने की कार्रवाई तब से आरंभ हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी समीक्षा की और शीघ्रता से पूरा कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में यह राय भी उभर कर आयी थी कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंप दिया जाये.
यह माना जा रहा है कि बोर्ड की बैठक में चर्चा के बाद इस औपचारिकता को पूरा कर लिया जायेगा. अब पीएमआरसीएल बोर्ड अपनी बैठक में पटना मेट्रो परियोजना का कार्य डीएमआरसीएल की ओर से कराने और ऋण लेने वाले बैंक का चयन करेगा. बोर्ड द्वारा एजेंडा पारित होने के बाद इस आशय का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version