पटना : रामगुलाम चौक से सभ्यता द्वार तक हैप्पी स्ट्रीट, मनोरंजन के होंगे साधन

आनंद किशोर ने संभाला प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त पदभार पटना : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को 81वें प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त पदभार संभाल लिया. इससे पहले 4 अगस्त, 2015 से 31 अगस्त, 2018 तक वो बतौर पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर रह चुके हैं. पदभार ग्रहण करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 6:19 AM
आनंद किशोर ने संभाला प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त पदभार
पटना : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को 81वें प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त पदभार संभाल लिया. इससे पहले 4 अगस्त, 2015 से 31 अगस्त, 2018 तक वो बतौर पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर रह चुके हैं.
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने स्तर से पूर्व में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की और फिर से शुरू करने की घोषणा की. कहा कि बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा कर फिर से अभियान चलाया जायेगा. बोरिंग कैनाल रोड या मौर्या होटल से लेकर पनास होटल तक खाली कराये गये लगभग 60 फुट भूखंड को विकसित किया जायेगा.
पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिये जायेंगे कि सड़क व फुटपाथ के बीच खाली स्थानों का पक्कीकरण करें व पेवर ब्लॉक लगाएं. रामगुलाम चौक या जेपी गोलंबर से बिस्कोमान भवन होते हुए सभ्यता द्वार एक कोरिडोर के रूप में विकसित किया जायेगा. इसमें समय तय कर सड़क मार्ग को बंद कर हैप्पी स्ट्रीट बनाने की पहल होगी. इसमें लोग मनोरंजन के लिए गायन, खेल व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन करेंगे.
इन निर्देशों का भी होगा पालन
ट्रैफिक लाइटों पर लगेगा टाइमर शनिवार व रविवार को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फिर से होगी शुरुआत.
बसंत उत्सव से लेकर दीवाली महोत्सव मनाने की होगी शुरुआत.
सभी निबंधन कार्यालयों में ही म्यूटेशन फार्म मिलने की समीक्षा.
नये सिरे से बनाया जायेगा ट्रैफिक प्लान.
बड़े सरकारी भवनों को लाइटिंग से किया जायेगा तैयार.
1000 कैमरों से मॉनीटरिंग शहर में आपराधिक घटनाओं की मॉनिटरिंंग
के लिए 1000 कैमरों को लगाया जायेगा. इसके अलावा सभी वार्डाें में दो माह के भीतर वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से 25 योजनाओं की सुविधा सभी वार्डों में मिलेगी. इसके अलावा रिवर फ्रंट के तहत बने घाटों पर जाने वाले रास्तों को अतिक्रमण मुक्त से लेकर सफाई व चौड़ीकरण करने का काम भी किया जायेगा. इसके अलावा सितंबर माह तक गांधी मैदान में बड़ा स्क्रीन लगाने का काम कर लिया जायेगा.
दीघा, चितकोहरा से हटाया अतिक्रमण, एक व्यक्ति पर प्राथमिकी
पटना : पटना नगर निगम क्षेत्र में अंचल स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. सोमवार को पाटलिपुत्र अंचल की टास्क फोर्स ने दीघा पोस्ट ऑफिस रोड से अतिक्रमण हटाया गया.
अभियान के दौरान सड़क के दोनों किनारे बने अवैध भवनों, दुकानों और झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया. खाली कराएं गये भूखंड पर शीघ्र वेंडिंग शेल्टर का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. वहीं, नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में टीम चितकोहरा गोलंबर पहुंची. चितकोहरा से लेकर अनिसाबाद गोलंबर के बीच सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमणकारी मो अब्दुल सत्तार 20 अज्ञात लोगों के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने व विरोध करने की कोशिश कर रहा था. इसको लेकर अब्दुल सत्तार के साथ 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अतिक्रमणकारियों से 21 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया.

Next Article

Exit mobile version