बिहार में विशेष चौकसी का निर्देश भड़काऊ पोस्ट पर रहेगी कड़ी नजर

पटना : जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर बिहार में भी एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को हालात पर नजर रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 7:10 AM
पटना : जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर बिहार में भी एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को हालात पर नजर रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीमें लगायी गयी हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एहतियात के तौर पर सतर्क रहने की एडवाइजरी भेजी थी.
उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में जब धारा 370 हटाने की जानकारी दे रहे थे, उस वक्त बिहार में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में पुलिस के आला अधिकारी किसी भी हालात में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मंथन कर रहे थे.
अधिकारियों ने सभी जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर बताया कि राज्य में हालात पूरी तरह सामान्य हैं. अधिकतर स्थानों पर जश्न मनाये जाने का इनपुट मिला है. डीजीपी ने निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्व जश्न की आड़ में सांप्रदायिक तनाव अथवा हिंसा न कर सके, इसके लिए पूरी निगरानी रखी जाये. सभी थानेदारों को संवेदनशील स्थानों पर थोड़े-थोड़े अंतराल पर पेट्रोलिंग करने को कहा गया है.
खुफिया तंत्र सक्रिय है. सोशल मीडिया सेनानी ग्रुप के जरिये भी हालात पर नजर रखी जा रही है. मुख्‍य चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात हैं. वाहन चेकिंग बढ़ा दी गयी है. त्वरित रिस्पांस फोर्स क्यूआरटी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. सभी जिलों में कंट्रोल रूम में आने वाली सूचना पर एक्शन के लिए सीनियर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version