पटना सिटी : अनुच्छेद 370 हटाने पर प्रखंडों में खुशी की लहर

पटना सिटी : जम्मू कश्मीर में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिये गये ऐतिहासिक फैसला से उत्साहित पटना साहिब की जनता व भाजपा नेताओं ने जुलूस निकाला और मिठाई बांटी. पटना साहिब स्टेशन के पास आयोजित समारोह में किरण शंकर व प्रवक्ता राजेश साह ने कहा कि धारा 370 व 35 ए को हटा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 9:07 AM
पटना सिटी : जम्मू कश्मीर में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिये गये ऐतिहासिक फैसला से उत्साहित पटना साहिब की जनता व भाजपा नेताओं ने जुलूस निकाला और मिठाई बांटी. पटना साहिब स्टेशन के पास आयोजित समारोह में किरण शंकर व प्रवक्ता राजेश साह ने कहा कि धारा 370 व 35 ए को हटा कर जनता को अधिकार देने का काम किया है.
आयोजन में अजीत चंद्रवंशी, नितेंद्र अवस्थी, ललन गुप्ता, सुजीत कुशवाहा, शंकर महतो, धनंजय त्रिपाठी, बदरी गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.इधर भाजपा नेता शंकर चौधरी के नेतृत्व में मालसलामी से जुलूस निकाला गया. इसी प्रकार से भाजपा नेता प्रदीप काश, माली मालाकार महागठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीप्रकाश मालाकार,अजीत चंद्रवंशी,सुरेश सिंह पटेल, नवल किशोर सिन्हा,चरण सिंह, देवानंद तिवारी समेत अन्य ने भी जुलूस निकाल खुशी जतायी.
नौबतपुर. जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले को लेकर क्षेत्र के हर वर्ग में हर्ष और खुशी की लहर है. नौबतपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मनीष कुमार ने अपनी पूरी टीम की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को हार्दिक बधाई दी है.
खगौल. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 निरस्त करने की खुशी में संपूर्ण कल्याण विकास समिति द्वारा दल्लूचक बाजार में जुलूस निकालकर लोगों में मिठाइयां खिला कर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की.
इस दौरान नुक्कड़ सभा आयोजित कर मोदी सरकार द्वारा लिये गये देशहित में निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया. जुलूस में संस्था के महासचिव ज्ञानी प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, अंबिका प्रसाद सिन्हा, सुरेश विश्वकर्मा, चंद्रदेव प्रसाद, ललित किशोर प्रणामी, सिकंदर राम, भारत भूषण पांडेय, विकास कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version