पटना : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
पटना : एनएमसी बिल के खिलाफ पिछले दो दिनों से पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे. लेकिन, तीसरे दिन सोमवार की सुबह नौ बजे हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आये. जूनियर डॉक्टरों के काम पर लौटने के बाद पीएमसीएच के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, इमरजेंसी मेडिसिन आदि में इलाज की […]
पटना : एनएमसी बिल के खिलाफ पिछले दो दिनों से पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे. लेकिन, तीसरे दिन सोमवार की सुबह नौ बजे हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आये. जूनियर डॉक्टरों के काम पर लौटने के बाद पीएमसीएच के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, इमरजेंसी मेडिसिन आदि में इलाज की व्यवस्था सामान्य हो गयी.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शंकर भारती ने बताया कि दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल खत्म कर दिये है. इससे हमलोग भी हड़ताल खत्म कर काम पर लौट गये हैं. लेकिन, एनएमसी बिल के खिलाफ विरोध जारी रहेगा. सोमवार को पीएमसीएच के ओपीडी में सामान्य दिनों की तरह पर्ची लेकर मरीज इलाज करा रहे थे. जूनियर डॉक्टर हड़ताल से वापस लौटने के बाद ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन वार्ड, सर्जिकल वार्ड आदि जगहों पर तैनात हो गये, जिससे पीएमसीएच में भर्ती मरीज व ओपीडी में दिखाने पहुंचे मरीजों के इलाज में परेशानी नहीं हुई.