पटना : भारत पर्यटन निगम के लेखा पदाधिकारी को इलेक्ट्रिशियन ने पीटा
पटना : भारत पर्यटन विकास निगम (आइटीडीसी) के लेखा पदाधिकारी राजकुमार से इलेक्ट्रिशियन व गुलजारबाग निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने वीरचंद पटेल स्थित पाटलिपुत्र होटल में मारपीट कर दी. जिसके कारण राजकुमार को चोटें आयी है. उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाने में विनोद कुमार गुप्ता के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है. […]
पटना : भारत पर्यटन विकास निगम (आइटीडीसी) के लेखा पदाधिकारी राजकुमार से इलेक्ट्रिशियन व गुलजारबाग निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने वीरचंद पटेल स्थित पाटलिपुत्र होटल में मारपीट कर दी. जिसके कारण राजकुमार को चोटें आयी है. उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाने में विनोद कुमार गुप्ता के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है. राजकुमार ने बताया कि वे वीरचंद पटेल पथ स्थित कार्यालय में थे. इसी दौरान सोमवार को इलेक्ट्रिशियन विनोद कुमार गुप्ता पहुंच गये और पहले अपशब्दों का प्रयोग किया. इसका विरोध करने पर उसने मारपीट कर दी. राजकुमार ने बताया कि भारत पर्यटन विकास निगम का विलय बिहार पर्यटन विकास निगम में हो गया है.
भारत पर्यटन के कुछ कर्मियों का दिल्ली स्थानांतरण हो गया है, जबकि कुछ को वीआरएस दे दिया गया है. विनोद कुमार को भी वीआरएस दे दिया है. उसे किसी ने चढ़ा-बढ़ा दिया कि वीआरएस दिलाने में मेरी भूमिका है. जबकि उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है. इसी बात को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया. विनोद पूर्व से ही मारपीट के आरोप में निलंबित है. कोतवाली पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने की पुष्टि की.