पटना :जांच को लेकर एसआइटी गठित, चल रही छापेमारी

ट्रेन में महिला की हत्या का मामला पटना : रविवार की अहले सुबह चलती सीमांचल एक्सप्रेस के एसी डिब्बे में महिला यात्री की हत्या के मामले की जांच को लेकर एसआइटी गठित कर दी गयी है. सोमवार को पटना जिला रेल एसपी सुजीत कुमार के निर्देश पर डीएसपी रेल (दानापुर) के नेतृत्व में एसआइटी गठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 9:17 AM
ट्रेन में महिला की हत्या का मामला
पटना : रविवार की अहले सुबह चलती सीमांचल एक्सप्रेस के एसी डिब्बे में महिला यात्री की हत्या के मामले की जांच को लेकर एसआइटी गठित कर दी गयी है. सोमवार को पटना जिला रेल एसपी सुजीत कुमार के निर्देश पर डीएसपी रेल (दानापुर) के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है.
इसमें पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र और बक्सर जीआरपी के थानाध्यक्षों को शामिल किया गया है. एसआइटी की टीम मृतक कंचन देवी व घायल पति उत्तम कुमार मालाकार के कटिहार स्थित घर के लिए रवाना हो गयी है. इसके साथ ही बरौनी व पाटलिपुत्र के बीच जगह-जगह छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.
अब तक दर्ज नहीं किया गया है बयान
घटना में मृतक महिला के पति उत्तम कुमार मालाकार को दो गोली लगी है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल अब तक होश में नहीं आया है.
इससे रेल पुलिस ज्यादा पूछताछ नहीं कर रही है. रेल एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पटना रेल पुलिस ही मामले की जांच करेगी. घायल यात्री अब तक होश में नहीं आया है, जिससे अब तक बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. बरौनी-पाटलिपुत्र के बीच डेढ़ घंटे की सफर है और इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. कोई प्रत्यक्षदर्शी या यात्री भी बताने वाला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version