पटना : ट्रैफिक रेगुलेशन होगा लागू, सुधार का निर्देश

सभी जिलों से मांगे गये सिपाही पटना : पुलिस मुख्यालय यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने को कई बड़े कदम उठाने जा रहा है. ट्रेनिंग-ट्रैफिक रेगुलेशन से लेकर राजधानी क्षेत्र के ट्रैफिक के साइंटिफिक सर्वे तक पर सैद्धांतिक सहमति बना ली गयी है. ट्रैफिक पुलिस की कमी दूर करने के लिए राज्य के सभी जिलों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 9:20 AM
सभी जिलों से मांगे गये सिपाही
पटना : पुलिस मुख्यालय यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने को कई बड़े कदम उठाने जा रहा है. ट्रेनिंग-ट्रैफिक रेगुलेशन से लेकर राजधानी क्षेत्र के ट्रैफिक के साइंटिफिक सर्वे तक पर सैद्धांतिक सहमति बना ली गयी है. ट्रैफिक पुलिस की कमी दूर करने के लिए राज्य के सभी जिलों से यातायात के लिये पुलिसकर्मियों की मांग की गयी है. इन 300 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर यातायात व्यवस्था में तैनात किया जायेगा.
हाइकोर्ट ने बीते दिनों बिहार पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का आदेश दिया था. इस बाबत पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने बैठक कर हाइकोर्ट के आदेश पर अमल को मंथन किया. बैठक में समस्या के स्थायी समाधान के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किये गये हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी-एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां से ट्रैफिक के लिए पुलिस कर्मियों को पटना भेजें.
दी जायेगी ट्रेनिंग ट्रेनिंग-ट्रैफिक रेगुलेशन का
प्रस्ताव तैयार किया है. योजना है कि औरंगाबाद में मारुति औरराज्य सरकार का ट्रेनिंग सेंटर है, वहां पर कॉन्स्टेबलों को यातायात की ट्रेनिंग दिलायी जाये. पटना के ट्रैफिक सर्वे का भी मास्टर प्लान तैयार किया गया है. यह सर्वे साइंटिफिक होगा. कोर कमेटी में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक सुधार के
मामले में पुलिस के पास संसाधनों की कमी है. बजट का भी
इश्यू है. हाइकोर्ट का आदेश होने के कारण उम्मीद है कि सरकार सर्वे के लिए बजट आवंटित कर देगी. इस मामले में जब एडीजी मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता जितेंद्र कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए बस इतना बताया कि मुख्यालय यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर गंभीरता से काम कर रहा है. जल्द परिणाम सामने आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version