पटना : कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत : राजीव रंजन

पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को अभूतपूर्व और साहसिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 5:33 AM
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को अभूतपूर्व और साहसिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उसके लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है.
सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद कश्मीर का पुनर्जन्म हुआ है. इस धारा की वजह से जो कश्मीर अब तक भ्रष्टाचारियों और अलगाववादियों का ऐशगाह बना हुआ था, अब वह विकास की मुख्यधारा में आ सकेगा. वहां नये उद्योग और कल-कारखाने लग सकेंगे, जिसका सीधा फायदा वहां के निवासियों को होगा. सरकार के इस कदम से जम्मू-कश्मीर का पर्यटन उद्योग फिर से जीवंत हो सकेगा. इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके उपलब्ध हो सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version