पटना : उद्योगमित्र का होगा विस्तार, बनेंगी चार माॅनीटरिंग यूनिटें

पटना : राज्य के उद्यमियों और निवेशकों के सहयोग के लिए काम कर रहा उद्योग मित्र का विस्तार किया जायेगा. इसमें अब चार पीएमयू (प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट) की स्थापना होगी. जल्द ही ये पीएमयू काम करने लगेगी. उद्योग विभाग इसकी जोर शोर से तैयारी कर रहा है. उद्योग मित्र उद्योग विभाग का एक ऐसा प्लेटफार्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 9:08 AM
पटना : राज्य के उद्यमियों और निवेशकों के सहयोग के लिए काम कर रहा उद्योग मित्र का विस्तार किया जायेगा. इसमें अब चार पीएमयू (प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट) की स्थापना होगी. जल्द ही ये पीएमयू काम करने लगेगी. उद्योग विभाग इसकी जोर शोर से तैयारी कर रहा है. उद्योग मित्र उद्योग विभाग का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो नया उद्योग लगाने वाले, उद्योग लगाने वाले नये निवेशकों और उद्योग चलाने वाले उद्यमियों को हर तरह की सहायता देता है. हर तरह की योजना की जानकारी देता है.
उद्योग मित्र के कॉल सेंटर में रोजाना 300 कॉल आते हैं, जिसमें उद्योग लगाने से लेकर अनुदान लेने की प्रक्रिया, एससी-एसटी उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, स्टार्टअप आदि के बारे में जानकारी मांगी जाती है. उद्योग मित्र के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह बताते हैं कि उद्यमियों व निवेशकों के लिए उद्योग मित्र सिंगल विंडों सिस्टम की तरह काम करता है. निवेशकों और उद्यमियों को हर तरह की जानकारी, सुविधा और सलाह देेने लिए उद्योग मित्र काम करता है.
बनेगा चार पीएमयू : उद्योग विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि उद्योग मित्र के विस्तार को हरी झंडी दी गयी है. इसके तहत चार पीएमयू का गठन होगा. पीएमयू का एक यूनिट प्रोजेक्ट संबंधी काम देखेगा.
इसमें निवेशकों को जमीन से लेकर उन्हें लाइसेंस दिलाने तक काम होगा. एक यूनिट एसआइपी के क्लीयरेंस काम काम देखेगा. एक यूनिट किसी भी उद्योग या औद्योगिक यूनिट के विस्तार और उसके आधुनिकीकरण का काम देखेगा. पीएमयू के जिम्मे निवेशकों को चिह्नित करने का काम होगा. निवेशकों की सुविधा का ध्यान रखेगा.

Next Article

Exit mobile version