फुलवारीशरीफ : नौ माह की बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने निकाला भ्रूण
फुलवारीशरीफ : महज नौ माह की दुधमुंही बच्ची के पेट में एबनॉर्मल भ्रूण डेवलप होता देख डॉक्टरों की टीम हैरान रह गयी. यह अजीबोगरीब मामला फुलवारीशरीफ के एडवांस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में देखने को मिला जब बच्ची दर्द से रोए जा रही थी. परिजनों ने पांच-छह दिन पहले बच्ची को लेकर यूरोलॉजिस्ट डॉ शादाब के […]
फुलवारीशरीफ : महज नौ माह की दुधमुंही बच्ची के पेट में एबनॉर्मल भ्रूण डेवलप होता देख डॉक्टरों की टीम हैरान रह गयी. यह अजीबोगरीब मामला फुलवारीशरीफ के एडवांस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में देखने को मिला जब बच्ची दर्द से रोए जा रही थी.
परिजनों ने पांच-छह दिन पहले बच्ची को लेकर यूरोलॉजिस्ट डॉ शादाब के यहां पहुंचे. डॉ शादाब ने ट्यूमर होने की आशंका लग रही थी, लेकिन जब भ्रूण पलने की जानकारी जांच में सामने आयी तो सभी हैरान रह गये. चार दिन पहले नौ माह की बच्ची के पेट से ऑपरेशन करके डॉक्टरों की टीम ने दो किलो का अविकसित भ्रूण निकाला और अब बच्ची स्वस्थ है.
दरअसल, ताज नगर में रहने वाले अत्यंत गरीब परिवार की बच्ची को पेट में दर्द की शिकायत से परिवार के लोग परेशान थे. पेट में दर्द की शिकायत पर बच्ची को लेकर शहर के ताज नगर निवासी परिवार छह दिनों पूर्व बोचाचक स्थित एडवांस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे. डॉ शादाब ने बताया कि बच्ची के पेट में भ्रूण उस समय डेवलप होने लगा जब वह मां के गर्भ में थी. कभी-कभी ऐसा होता है कि जुड़वा बच्चे की जब संभावना बन रही होती है तो दूसरा भ्रूण मां के गर्भ के बजाये भ्रूण के अंदर यानी गर्भ में ही विकसित हो रहे बच्चे के पेट में एबनॉर्मल रूप में डेवलप करने लगता है.