नौबतपुर : मोबाइल विवाद में फायरिंग बच्चे को लगी गोली, गंभीर
नौबतपुर के मटखान गांव का मामला नौबतपुर : थाना क्षेत्र के पीपललावा बाजार, मटखान गांव में मंगलवार की सुबह मोबाइल को लेकर उठे विवाद में दो रिश्तेदार आपस भीड़ गये और मारपीट कर गोलीबारी की. इस दौरान गोली लगने से 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया. जिसे आनन-फानन में परिजनों […]
नौबतपुर के मटखान गांव का मामला
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के पीपललावा बाजार, मटखान गांव में मंगलवार की सुबह मोबाइल को लेकर उठे विवाद में दो रिश्तेदार आपस भीड़ गये और मारपीट कर गोलीबारी की. इस दौरान गोली लगने से 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया.
जिसे आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए पटना के अस्पताल में ले गये हैं. जिसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि नौबतपुर पिपलावां बाजार, मटखान पर साबिर अली और मुस्तफा उर्फ आलम के साथ मोबाइल बेचने को लेकर विवाद चल रहा था.
इसी बीच साबिर अली ने अपने पास रखे देशी कट्टा से गोलीबारी कर दी. इस घटना में मुस्तफा उर्फ आलम बाल बच गया, लेकिन मुस्तफा अली के पुत्र रेहान 10 वर्षीय की जांघ में एक गोली में लग गयी, वह लहूलुहान होकर गिरकर छटपटाने लगा. घटना के बाद मौके अफरा-तफरी मच गयी. घायल बच्चे को परिजनों ने इलाज के लिए मनेर के एक गांव में ले गये, जिसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए पटना के अस्पताल में ले गये है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
वहीं घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. साबिर और मुस्तफा आपस में साला बहनोई बताये जाते हैं. नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि इस मामले में किसी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. फिलहाल मामले की जांच कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. जख्मी के परिजनों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.