बख्तियारपुर : अपराधियों ने चाय दुकान पर की फायरिंग, एक की मौत
बख्तियारपुर के श्री गणेश उच्च विद्यालय के पास हुई वारदात टेकबीघा गांव के समीप बोलेरो छोड़ भागे अपराधी बेगूसराय के बिजनेसमैन की गयी जान गोली लगने से होटल संचालक सहित दो जख्मी बख्तियारपुर : श्री गणेश प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप एनएच-31 पर स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान पर बोलेरो सवार अपराधियों द्वारा की […]
बख्तियारपुर के श्री गणेश उच्च विद्यालय के पास हुई वारदात
टेकबीघा गांव के समीप बोलेरो छोड़ भागे अपराधी
बेगूसराय के बिजनेसमैन की गयी जान
गोली लगने से होटल संचालक सहित दो जख्मी
बख्तियारपुर : श्री गणेश प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप एनएच-31 पर स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान पर बोलेरो सवार अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि होटल संचालक मनोज यादव सहित दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बोलेरो से फरार हो गये. टेकबीघा गांव के समीप फोरलेन पर बोलेरो खड़ी कर नौ दो ग्यारह हो गये. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. बोलेरो पर हथियार बंद चार-पांच की संख्या में अपराधी स्वच्छ बिहार टी स्टॉल के पास पहुंचे और बोलेरो से उतरकर होटल संचालक मनोज यादव को निशाना बना फायरिंग शुरू कर दी.
अचानक फायरिंग होते देख होटल संचालक व उसके स्टाफ के साथ ही वहां चाय-नाश्ता कर रहे लोग इधर भागे, लेकिन तब तक होटल संचालक माधोपुर गांव निवासी मनोज यादव व उसका एक स्टाफ बख्तियारपुर निवासी योगेंद्र राम के अलावा होटल में मौजूद एक ग्राहक बेगूसराय थाना के मोगेरीगंज निवासी सीताराम साव के पुत्र राजीव कुमार गोली लगने से जख्मी हो गये थे. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार वहां पहुंचे और तीनों जख्मियों को लेकर पीएचसी पहुंचे.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. बेगूसराय निवासी राजीव कुमार (50) ने पटना जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.गोलीबारी में बेगूसराय निवासी सीताराम साव के पुत्र राजीव कुमार को नाहक ही जान गंवानी पड़ी. गल्ला कारोबार से जुड़े राजीव बिजनेस के सिलसिले में चालक के साथ कार से पटना के लिए चले थे.
बख्तियारपुर पहुंचने के बाद वह चाय-नाश्ते के लिए यहां रुके. इसी बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से वह उनकी मौत हो गयी. सूचना पर ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र बख्तियारपुर पहुंचे और स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ भी की. ग्रामीण एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना जमीन विवाद से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. पुलिस ने टेकबीघा गांव के पास फोरलेन से अपराधियों की बोलेरो बरामद कर ली है.